बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। उधारी में चाउमीन देने से मना करने पर युवकों ने ठेला संचालक महिला की पिटाई की। बीच-बचाव करने पर युवकों महिला की बेटी से भी मारपीट की। साथ ही उनका मोबाइल तोड़ दिया। महिला ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जरहाभाठा के ओमनगर में रहने वाली मंजुला नाथ कुम्हारपारा रोड में फास्ट फूड का ठेला लगाती हैं। सोमवार की रात दुकान में वे अपने बेटों के साथ थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला चीनी नाम का युवक आया। उसने उधारी में सामान मांगा। इस पर महिला ने पहले की उधारी होने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया। कुछ देर बाद उसका साथी वहां आया। उसने कम दाम में सामान मांगा। मना करने पर युवकों ने महिला से गाली-गलौज की। इस बीच महिला ने अपनी बेटी को काल कर दुकान में बुलाया। युवकों ने महिला और उनकी बेटी से गाली-गलौज कर झूमाझटकी की। साथ ही युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। महिला ने बताया कि युवक आए दिन उनसे झगड़ा करते हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।