महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

*व्यापारीयो ने केबिनेट मंत्री बनने पर श्याम बिहारी के साथ विधायको का किया स्वागत सम्मान*

छत्तीसगढ़ उजाला - राकेश मेघानी

 

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मनेंद्रगढ़ में प्रथम आगमन के अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित सदस्यों के साथ व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ के चार और मध्यप्रदेश की विधानसभा से विधायक के स्वागत सम्मान का आयोजन राजस्थान भवन मनेंद्रगढ़ किया । मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार मनेंद्रगढ़ आए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका जगह-जगह स्वागत किया। मंत्री के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत जुलूस चैनपुर स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर हनुमान टेकरी पहुंचा। जहां मंत्री श्याम बिहारी ने बजरंगबली के दर्शन किए इसके बाद जुलूस पीडब्ल्यूडी तिराहा पहुंचा, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया । सांई मंदिर द्वार पर पार्षद के साथ समाज के लोगो ने और स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद राम मंदिर के पास चैंबर ऑफ कॉमर्स के मनोनीत पदाधिकारी और सदस्यों के साथ व्यापारीयो ने कैबिनेट मंत्री को राजभोग से तौलकर उनका सम्मान किया। गांधी चौक में पार्षद, जैन मंदिर के पास जैन समाज, स्टेट बैंक के पास औषधि विक्रेता संघ ,अंजुमन कमेटी ने जामा मस्जिद के पास , ओसवाल कॉम्पलेक्स में ओसवाल , विवेकानंद चौक में श्री सिद्धबाबा सेवा समिति ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत किया।

राजस्थान भवन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित पदाधिकारीयो और सदस्यों के साथ व्यापारियो ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े व मरवाही विधायक प्रणव कुमार का स्वागत सम्मान किया।

व्यापारी पंकज जैन ने कहा व्यापारियों की कोई सीमा नही है

प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने सभी विधायकों के सम्मान के बाद कहा व्यापारियों की कोई सीमा नही है हमारे आस -पास का क्षेत्र जिसमें हम व्यापारी के रूप में सब के साथ जुड़े है वहाँ के जनप्रतिनिधि विधायक हमारे लिए सम्मानीय है हमारे मनेंद्रगढ़ का व्यापार चारो तरफ फैला है जहाँ से हम व्यापारि और जनप्रतिनिधि आपस मे एक दूसरे से कही कहि जुड़े है इसलिए सभी विधायक हमारे अपने है।

श्याम बिहारी ने कहा मैं इस क्षेत्र के लिए मंत्री नही हूं मंच से उतर कर किया पैर छूकर सम्मान

मंच उद्धबोधन के समय स्वागत के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा मैं कोरिया और एम सी बी के लोगो के लिए मंत्री नही हूं मंत्री बोलने पर दूरियां महसूस होंगी मैं एक व्यापारी के साथ आप सभी के बीच व्यापारियों के परिवार का एक सदस्य हूँ मेरे इस सफलता की शुरुआत इस क्षेत्र से हुई है चेम्बर के सदस्यों द्वारा मंत्री के सम्मान से शुरुआत करने पर श्याम बिहारी ने बैकुंठपुर विधायक भैयालाल लाल राजवाड़े का सम्मान पहले कराया और कहा मैं भले ही आज मंत्री हुँ लेकिन हमारे बड़े हमेशा हम से बड़े रहेंगे और व्यापारियों के द्वारा उनका मंच पर स्वागत किया गया जहाँ उम्र में बड़े व्यापारियों को स्वागत करने के लिए मना करते हुए कहा आप सभी मेरे लिए बड़े है मैं आपके पास आऊंगा और मंच से उतरकर सभी के बीच वरिष्ठ व्यापारीयो का चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया इसी तरह की बातों से मंत्री श्याम बिहारी ने लोगो के मन मे अपनी अलग जगह बनाई है श्याम बिहारी जायसवाल की इस बड़ी जीत के लिए कहि न कही इनके द्वारा किये गए ऐसे कार्य और सभी को दिया जाने वाला सम्मान बहुत बड़ा योगदान साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button