जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही डॉक्टर अपने कक्ष से नदारद, इलाज वाले बाबा ने लिया तुरंत संज्ञान
संवाददाता- राकेश मेघानी
छत्तीसगढ़ उजाला
बैकुंठपुर/कोरिया – बढ़ती ठंड में लोग सर्दी खासी बुखार के साथ अन्य बीमारीयो के लिए जिला अस्पताल में आ रहे हैं। इसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना हजारो की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी यानी अपने कक्ष में नहीं बैठ रहे हैं। शुक्रवार की शाम को किसी कक्ष का दरवाजा बंद मिला। तो किसी कक्ष पर ताला और जो खुला भी था उसमें चिकित्सक की जगह खाली थी इसी तरह लगभग चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद नही थे।
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर कोरिया में पहुंचे मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यहां दूसरी शिफ्ट में शाम 5.30 बजे ओपीडी में अधिकांश डॉक्टर अनुपस्थित थे सिविल सर्जन कार्यालय में भी कोई जवाब देने वाला नहीं था।
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में डॉक्टरों के समय पर ना आने और दूसरी शिफ्ट में ना बैठने की बात लगातार सामने आ रही थी जिस पर सी जी उजाला की टीम अस्पताल पहुची और 5 बजकर 27 मिनट पर पर्ची कटवाकर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए पहुंची तो चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद नही थे सिंर्फ आपातकालीन कक्ष में एक डॉक्टर मरीजो का उपचार कर रहे थे इस पर इलाज वाले बाबा विधायक भैया लाल राजवाड़े से बात की गई जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विधायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सेंगर को कॉल कर जानकारी ली और कार्यवाही कर सभी चिकित्सको समय पर उपस्थित होने के निर्देश देने को कहा विधायक के निर्देश पर तत्काल मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सेंगर अस्पताल पहुँचे और चिकित्सक कक्षो का निरीक्षण किया जहां चिकित्सक मौजूद नही थे छत्तीसगढ़ उजाला की टीम से बात चीत के दौरान चिकित्सा अधिकारी ने कार्यवाही कर नदारद चिकित्सक को समय पर उपस्थित रहने के लिए नोटिस देने की बात कही।
सीएमएचओ ने कहा चेतावनी पत्र लिखूंगा और पुनरावृत्ति होगी तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा
सीएमएचओ ने बताया दो पालीयो में चिकित्सा सेवा देना अनिवार्य है सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक शाम के समय मुझे महोदय भैया लाल राजवाड़े के द्वारा जानकारी मिली कि अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नही है तो मै देखने आया तो देखा डॉक्टर बंसरिया अस्थि रोग विशेषज्ञ अपने कक्ष में मौजूद है और अन्य सभी चेम्बर खाली है इसके लिए कल सभी को चेतावनी भरा पत्र लिखता हूं। स्पस्टीकरण मांगता हूं और दुबारा ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो उच्च अधिकारियों को सूचित करूँगा और सिविल सर्जन को भी निवेदन करूँगा शाम के समय ध्यान दे कोई डॉक्टर उपस्थित नही रहते है।
इलाज वाले बाबा ने लिया संज्ञान, आधी रात में भी पहुँच कर इलाज कराते है मरीजो का
इलाज वाले बाबा के क्षेत्र में डॉक्टर नदारद जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक भैया लाल राजवाड़े ने तुरंत संज्ञान लिया और मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देकर कार्यवाही करने को कहा – विधायक भईया लाल राजवाड़े इलाज वाले बाबा के नाम से जाने जाते है इससे पहले कई बार विधायक की जानकारी मेंआते ही इन्होंने स्वयं उपस्थित होकर सैकड़ो मरीजो का इलाज कराया है। ये एक इकलौते विधायक होंगे जो इलाज के लिए जरूरत मंद ने काल कीया और इन्होंने न रात देखी न दिन चाहे वह आधी रात हो तुरंत अस्पताल पहुच कर मरीज से जानकारी लेकर सम्बंधित डॉक्टर को निर्देश देकर बिना देर इलाज शुरू करवाया और इलाज होते तक घण्टो अस्पताल में मरीज के लिए बिताया है, यही नही इलाज के लिए अपने क्षेत्र से रायपुर गए मरीजो की रायपुर में रहने खाने की व्यवस्था में मदत करते रहे है। इलाज वाले बाबा ने इसी तरह लोगो के दिल मे एक जगह बना ली है यही वजह है। जिसके लिए जनता ने इन पर दुबारा विश्वास जताया और विधानसभा चुना में बड़ी जीत दिलाई है।
शाम को रहती डॉक्टरों की प्रायवेट प्रैक्टिस
जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टर सुबह ओपीडी के समय पर देर सबेर पहुंचते हैं और शाम को ओपीडी समय अस्पताल ही नही जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेतन तो पूरा दिया जाता है लेकिन यह अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पित नहीं है। सूत्रों की माने तो कई डॉक्टर ड्यूटी टाइम में अपने घर में प्रेक्टिस करते हैं। जिसकी वजह से अपने ड्यूटी के लिए समय पर नही आते है शाम का समय घर पर मरीजो और एमआर के लिए सुरक्षित रहता है।