छत्तीसगढ

*रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के बीच हुआ झगड़ा,जेल प्रहरी का नाम भी आया सामने, जेल प्रशासन की लाचारी फिर दिखी सामने….*

*रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला*

रायपुर जेल हमेशा सुर्खियों में बना रहा आज फिर एक बड़ा मामला रायपुर जेल का आया है।राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में शनिवार को कैदियों के बीच मारपीट मामला सामने आया है। जहां एक कैदी ने दूसरे युवक को धारदार हथियार से जनलेवा हमला ​कर दिया। जिसके बाद कैदी को आनन फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।जेलों की अव्यवस्था को लेकर भी यहाँ का नाम हमेशा आते रहता है।जेल प्रशासन की लचर व्यवस्था फिर एक बार उजागर हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, हमला 4 नंबर बैरक में हुआ है। हमला बैरक नम्बर 6 में हुआ था।हमला करने वाला कैदी का नाम साहिल बताया जा रहा है।आपस में विवाद की बात पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। हालंकि किस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।जेल में अपनी वजूद बढ़ाने की बात भी सुनने में आ रही है।इस मामले में जेल प्रहरी खलील बडी गोल चक्कर के नाम की भी बात सामने आ रही है।आखिर जेल के अंदर धारदार हथियार कहा से आया इस बात की जांच करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि इस मामले में साहिल नाम के कैदी का भी नाम सामने आया है। इस मामले में अब जेल प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा यह देखना बाकी है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button