*चोरी करने गए युवको ने घर में घुसकर युवती से मारपीट कर लूट ली अस्मत, सैकडों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लगे पुलिस के हत्थे*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। चोरी की नीयत से घुसे युवक ने 21 वर्षीय युवती से मारपीट कर सोने की अंगुठी लूट ली। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से सोने की अंगुठी जब्त की गई है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि रात को वह घर पर थी। रात करीब तीन बजे अनजान युवक उसके में घुस आया। युवक ने उससे मारपीट की। इसके बाद उसने युवती को धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही उसके हाथ से सोने की अंगुठी छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकला। घटना से दहशत में आई युवती ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। साथ ही सिविल लाइन थाने में शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग सीसीटीवी का फुटेज लिया। इसमें मिले संदेहियों पर नजर रखी गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि संदेही चंदवाभाठा लिंक रोड मे रहने वाला बीर सिंह उर्फ पंकज(36) अमेरी में रह रहा है। पुलिस उसकी तलाश में अमेरी पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने दोस्तों विद्याभुषण बरेठ(29) निवासी इमलीपारा और अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ(34) निवासी मंझवापारा के साथ घटना को अंजाम देना बताया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
घर में घुसकर युवती से मारपीट और दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने युवती के मकान के आसपास के लगभग 180 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया। इसके साथ ही शहर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई। इसमें एक संदेही वीर सिंह की जानकारी मिली। आरोपित के खिलाफ पहले भी मारपीट और चोरी की शिकायतें मिलती रही है। इसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश की। इस बीच वह पुलिस को चकमा देने के लिए अमेरी में रह रहा था।