बिलासपुर

नाबालिग का रास्ता रोककर छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपित मोहल्ले के लोगों को धमकाकर कर रहा था गाली-गलौज, आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। नाबालिग का रास्ता रोककर छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपित मोहल्ले के लोगों को धमकाकर गाली-गलौज कर रहा था। इसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक वर्मा मोहल्ले में लोगों को धमका रहा है। इस पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने का प्रयास करने लगा। डायल 112 में तैनात आरक्षक त्रिलोक सिंह ने हंगामा कर रहे शुभम वर्मा को किसी तरह काबू कर थाने लाया। यहां पर पता चला कि आरोपित नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा था। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहल्ले वालों को करता है परेशान

चकरभाठा के वर्मा मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित शुभम आदतन बदमाश है। वह आए दिन लोगों को गाली-गलौज करता है। उसकी हरकतों के कारण मोहल्ले के लोग परेशान है। पुलिस के पहुंचते ही आरोपित भाग जाता था। शुक्रवार को भी वह मोहल्ले में आतंक मचा रहा था। भागने के पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया।

Related Articles

Back to top button