Ro. No :- 12784/43

Follow Us Image
बिलासपुर

शराब पार्टी के लिए पैसा ना देने पर संस्था के मैनेजर के ऊपर चाकू की नोक पर कर दी पिटाई, घटना का वीडियो आया सामने पुलिस ने साधारण कार्रवाई करके की खाना पूर्ति

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में आए दिन नशे को लेकर के विवाद की घटना सामने आती रहती हैं इसके रोकथाम एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ थानेदार ऐसे भी है जो अपराधियों को संरक्षण देने का काम व कठोर कार्रवाई न करने से बिलासपुर मे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसी एक घटना सकरी थाना अंतर्गत की है।

दरअसल, मामला यह है कि आकाश दुबे मसनगंज निवासी हैं और टीवीएस शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उसी संस्था में अजय कुमार नामक व्यक्ति भी मैकेनिक का काम करता है। 22 मई को शाम 08 बजे अजय कुमार शोरूम बंद होने के बाद आकाश दुबे से शराब पार्टी के लिए दोपहर से पैसे की मांग कर रहा था, मैनेजर द्वारा टालमटोल करने पर वह अपने साथियों के साथ शोरूम के सामने आकर तू मेरे को जानता नहीं है; तेरी तनख्वाह भी मिल गई है फिर भी तू पैसा नहीं दे रहा है कहकर हुज्जत बाजी के साथ मारपीट करने लगा और फोन करके अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया जिसका सीसीटीवी फुटेज संस्था में लगे कमरे में कैद हुआ है वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफेद कलर की शर्ट पहने हुए वाले व्यक्ति ने संस्था प्रबंधक चाकू दिखाकर को धमकाते हुए मारपीट की है। चाकू देखने के बाद संस्था की मैनेजर आकाश चुपचाप उनकी बात सुन रहे थे। करीब आधा घंटे तक अजय कुमार व उसके साथी शोरूम के बाहर इंतजार करते हुए की कब आकाश दुबे अपने घर के लिए जाएगा तो इसके साथ और मारपीट करेंगे मौका पाते ही आकाश ने नजदीकी थाना सकरी में थाना प्रभारी के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की है जिस पर विवेचना अधिकारी ने मामले को गंभीर न समझते हुए जमानती धाराओं पर अपराध कायम कर खाना पूर्ति की कार्रवाई की है। अब देखना यह है कि अपनी कार्य कुशलता के नाम पर जाने वाले पुलिस कप्तान इस प्रकार के संगीन अपराधों से लिप्त लोगों पर किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button