बिलासपुर

मुख्यमंत्री की दौड़ में मैं नहीं, देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा, भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ो करोड़ रुपए है – कौशिक, पूर्व स्पीकर

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद प्रथम सामूहिक पत्रकार वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वे शामिल नहीं है और नहीं मुख्यमंत्री पद की इच्छुक है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रायपुर में आकर मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे संभवत कल या फिर सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के निर्वाचित भाजपा विधायक किस मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कौशिक ने उड़ीसा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए करोड़ों रुपए नकदी की चर्चा करते हुए तंज कसा कि मुहब्बत की दुकान में 2 सौ करोड़ रुपए मिले। कांग्रेस सांसदों और नेताओ के यहां से बरामद हो रहे यह रुपए शराब, मनरेगा भूमि घोटाले आदि की रकम है।
श्री कौशिक ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के उड़ीसा, बंगाल, झारखंड आदि के संस्थानों में आईटी द्वारा मारे गए छापों में 2 सौ करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है। नकदी राशि इतनी कि नोट गिनने वाली मशीनें बंद हो गई ,झोले भी कम पड़ गए तो ट्रक से नकदी रकम को ले जानी पड़ी।कांग्रेस के चंद नेताओ के पास भारी भरकम रुपए है तो आम जनता का क्या होगा ?
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी जब सत्ता में आए तो सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्ट्राचार ही था ।कांग्रेस की सरकारे भ्रष्टाचार में डूबी रही।मोदी जी इसी भ्रष्ट्राचार को जड़ से समाप्त करने सत्ता में आए।देश की जनता भी भ्रष्ट्राचारी कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती थी।मोदी जी ने जीरो टारलेंस पर काम शुरू किया इसीलिए मोदी जी और उनकी सरकार को देश की जनता ने दुबारा मौका दिया ।कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह चाटने जा काम किया।

उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग मोदी जी के ऊपर ईडी और आईटी का उपयोग करने का आरोप लगाते है ।प्रश्न उठता है क्यों न करे उपयोग और फिर इसमें गलत क्या है ? देश की कमाई का सारा पैसा क्या कांग्रेस के पास ही रहे? कौशिक ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा,भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ो करोड़ रुपए है जिसे मोदी की सरकार द्वारा निकलवाया जा रहा है। जिसका घमंडी गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है।इस घमंडी गठबंधन का नाम तो गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि गरीबों के पैसे खाने वालो को नहीं बख्शा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी।कौशिक ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में जब कांग्रेस ने 67 सीटो पर जीतकर सरकार बनाई थी तो ईव्हीएम पर सवाल नही उठाया गया और अब इस चुनाव में हार का सामना हुआ है तो ईव्हीएम के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button