बिलासपुर

छात्रों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए लगाया गया था कैंप, नशा करके पहुंचे लड़के और कर दिया एनएसएस कैंप पर हमला

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के हिर्री क्षेत्र खजुरी में कुछ नशेड़ी लड़कों ने एनएसएस कैंप में घुसकर छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। मारपीट से करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हुए। दो छात्रों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित के संबंध में पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है।

हिर्री टीआइ उमेश साहू ने बताया कि जरहाभाठा स्थित शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कालेज के एनएसएस इकाई का शिविर हिर्री क्षेत्र के ग्राम खजुरी में छह जनवरी से चल रहा। इस कैंप में 40 छात्राएं और 40 छात्र शामिल हैं। शिविर गांव के पंचायत भवन में चल रहा था। कैंप का संचालन प्रोफेसर हेमंत खरे एवं डा. अल्का शुक्ला के निर्देशन में चल रहा था। बुधवार की रात कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों की गणना की जा रही थी। इसी बीच कुछ बाहरी लड़के आए और विवाद करते हुए हल्ला करने लगे।

समझाइश देने पर वे भड़क गए और अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर बेल्ट और राड से विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान छात्र इधर-उधर भागने लगे। इधर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। मारपीट से पंकज यादव, तरूण व सुधीर सोनी को ज्यादा चोट आई। घटना की सूचना पर चकरभाठा, सकरी और हिर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने घायलों को सिम्स में भर्ती कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने गांव में पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों पर धारा 186, 332, 353, 147, 294, 506, 323, 327 के तहत केस दर्ज कर दो नाबालिग समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों की पहचान करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

यह बात है झगड़े की वजह
बताया जा रहा कि छात्रों के द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कैंप लगाया गया था। इसी बीच आरोपित वहां नशे के हालत में पहुंचे और फोटो लेते हुए गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया।

आरोपितो से बचने के लिए छात्र पंचायत भवन के अंदर चले गए और शटर को लाक कर लिया। जिसके बाद आरोपित वहां ईंट-पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान छात्रों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पुलिस को काल किया, तब आरोपित वहां से भाग निकले।

इन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाही
पुलिस के मुताबिक, दो नाबालिग के अलावा गांव के राजेश नेताम पिता तखतराम (20) निवासी खजुरी, अभिमन्यु यादव पिता प्रेम (18), ब्रिजेश कुमार श्रीवास पिता वेदप्रकाश (19) और कुरेली निवासी गौरव कौशिक पिता मुद्रिका (23) को पकड़ लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button