बिलासपुर

घर का दिलाने का झांसा देकर 55 लाख की धोखाधड़ी, रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से 21 लाख की धोखाधड़ी

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बहू को मकान दिलाने का झांसा देकर 55 लाखा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र के मेंस मिडास में रहने वाली चंदा पिपलवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रहलाद पिपलवा की बहू हैं। उनके पति रतन कुमार पिपलवा के नाम पर इमलीपारा में 765 वर्गफूट जमीन थी। जमीन को महिला ने विजय सिदारा के माध्यम से 49 लाख 50 हजार में बेच दिया। इसके बदले विजय ने महिला को चेक के माध्यम से 12 लाख 95 हजार रुपये और नकद पांच लाख रुपये दिए। शेष 31 लाख 55 हजार को विजय ने अपने पास रख लिया। इसके बदले में उसने अपने भाई की जमीन को खुद का बताकर 55 लाख रुपये में देने की बात कही। सौदे के बाद उसने इकरारनामा कराकर 12 लाख रुपये महिला से चेक के माध्यम से लिए। रुपये लेने के बाद भी उसने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में वह रुपये और जमीन से देने से इन्कार करने लगा। जमीन बिक जाने के बाद महिला किराए के मकान में रह रही है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

दूसरे मामले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला
मंगला में रहने वाले युवक को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मंगला के महर्षि विहार में रहने वाले दीपक कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। वे 2020 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनके परिचित टाटानगर आदित्यपुर में रहने वाले अनुपम कुमार का आना जाना था। उसने छात्र को बताया कि जमशेदपुर बर्मामाइंस में रहने वाला विद्या भूषण प्रसाद(48) रेलवे में नौकरी करता है। वह अपने संपर्क के माध्यम से रेलवे के कर्मिशयल विभाग में नौकरी लगा सकता है। उसकी बातों में आकर छात्र ने अलग-अलग बैंक एकाउंट के माध्यम से 21 लाख 87 हजार 500 विद्या भूषण प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी उन्होंने नौकरी नहीं लगवाया। चार साल तक घुमाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर छात्र ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। उसने बताया कि विद्या भूषण के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button