बिलासपुर

होटल हेवेंस पार्क में घुसकर चापड़ निकालकर कर्मचारियों को धमकाने लगा कारोबारी, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी बहस, हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल में घुसकर युवक कर्मचारियों को धमकाने लगा। उसने धारदार चापड़ निकालकर कर्मचारियों को मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है। युवक के हंगामे और चापड़ लहराने की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवक के कब्जे से धारदार हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि एक युवक टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क में घुसकर कर्मचारियों को धमका रहा है। उसके हाथ में धारदार चापड़ है। वह लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर एएसआई अमृत साहू अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की। इस पर युवक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। पुलिस की टीम ने होटल के कर्मचारियों की मदद से रायगढ़ जिले के खरसिया अंतर्गत छपरीगंज में रहने वाले हरि ओम अग्रवाल (44) को पकड़ लिया। उससे धारदार चापड़ छीनकर पुलिस थाने ले आई। यहां चापड़ जब्त कर आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और चापड़ लेकर घूम रहे आरोपित को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार ही नहीं हुआ और उल्टा पुलिस से ही दुर्व्यवहार करने लगा। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई, इस दौरान पुलिस पर कई जगह से दवाब भी बनाने की कोशिश होती रही।

सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि रात करीब 11 बजे युवक होटल हेवेंस पार्क के बार में पहुंचा था। इस दौरान कर्मचारियों ने बार बंद होने के समय की जानकारी देकर अंदर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक हंगामा करने लगा। समझाइश देने पर वह गाड़ी से धारदार हथियार निकालकर ले आया। उसकी हरकतों से कर्मचारी डर गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button