बिलासपुर

शराब के नशे आते है बच्चों के साथ गाली गलोच करते है शिक्षक, शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

छत्तीसगढ उजाला

 

मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ उजाला)। खड़गवां अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूबहरा संकुल केंद्र सोंस में पदस्थ प्रधानपाठक की शिकायत लेकर ग्रामीण जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय एमसीबी पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रधानपाठक पर शराब के नशे में स्कूल आने, बच्चों को न पढ़ाने के साथ गाली-गलौज करने की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

एमसीबी जिले में कुछ शिक्षकों के अशोभनीय कृत्य से शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है। कुछ दिन पहले ही शराब के नशे में एक शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है वहीं मंगलवार को ग्राम तेंदूबहरा निवासी कमलेश सिंह, जगन सिंह, रामप्रसाद सिंह, जगरनाथ सिंह,मराखन सिंह,बिजेंद्र सिंह, सहित राजदेव और कलेश्वर ने शिकायत पत्र जिला शिक्षाधिकारी को दिया है।

शिकायत में कहा गया है हरवंश कुमार सिंह प्रधानपाठक तेंदूबहरा संकुल केंद्र सोंस में पदस्थ है जो शराब का सेवन कर स्कूल आते हैं। वे बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं,बच्चों के साथ गाली गलौज करते हैं। शिक्षक के इस कृत्य से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पालक जब शिक्षक से अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कहते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि वह नहीं पढ़ाएगा। उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। इससे पहले शिकायत पर सस्पेंड हो चुका हूं दोबारा इसी विद्यालय में पदस्थ हूं। ग्रामीणों ने शिकायत की जांच कर आरोपी प्रधानपाठक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की पदस्थापना करने के लिऐ मांग की है।

विकाशखंड शिक्षा अधिकारी से हुई थी शिकायत, कार्यवाही नहीं हुई

एमसीबी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने आए ग्रामीणों में आए कमलेश सिंह ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा शिकायत इसकी शिकायत पहले विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवा से गई है, लेकिन उनकी शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई इस वजह से जिला शिक्षाधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला शिक्षाधिकारी ने 2-3 दिनों के भीतर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है और कहा कार्यवाही नहीं होती तो आप लोग 3-4 दिन के बाद आकर मिल सकते है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा- बार बार शिकायत आएगी तो सस्पेंसन से आगे की कार्यवाही की जाएगी

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कल ग्रामीणों के द्वारा मुझे शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। तत्काल शिकायत पत्र को विकाश खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां कों जाँच के लिए सौंपा हुँ जैसे ही जाँच प्रतिवेदन आएगा उसमें जो भी चीजें निकल कर आएंगी उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, इस तरह कीआदतें अगर देखने कों मिलेगी एक ही शिक्षक की शिकायत बार बार मिलेगी तो सस्पेंशन से आगे की कार्यवाही की जाएगी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button