कोनी क्षेत्र के लोखंडी स्थित ओवरब्रिज के पास युवक की संदिग्ध मौत, पीएम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोनी क्षेत्र के लोखंडी स्थित ओवरब्रिज के पास एक युवक की लाश मिलने के बाद दोस्तों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने शनिवार को शव पीएम कराया है। इसका शार्ट पीएम रिपोर्ट रविवार को पुलिस को मिला। रिपोर्ट में युवक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाला रोशन ध्रुव फल ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए लोखंडी की ओर गया था। पुलिस के मुताबिक रोशन और उसका दोस्त किशन गोस्वामी लोखंडी ओवरब्रिज के पास माजदा के हेल्पर से लूटपाट का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने किशन को पकड़ लिया। वहीं, रोशन भागने में कामयाब हो गया। शनिवार की सुबह उसकी लाश लोखंडी ओवरब्रिज के पास मिली। इसकी सूचना पर युवक के दोस्त बड़ी संख्या में सिम्स पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। रविवार को डाक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है। इसमें युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। डाक्टरों ने फोरेंसिक जांच कराने कहा है।