कोरबा

*”चैतमा के विकास को लगा ग्रहण” सरपंच के दस वर्षों के भ्रष्ट कार्यकाल और भ्रष्ट सचिव के कार्यप्रणाली पर ग्राम चैतमा के लोगों ने उठाया कई सवाल* *कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन*

दीपक दास महंत

कोरबा/पाली (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच के दो पंचवर्षीय कार्यकाल और ग्राम विकास की कहानी सामने निकल कर आ रही है । ज्ञात हो की जनपद पंचायत पाली के बड़े ग्राम पंचायत में गिने जाने वाला ग्राम पंचायत चैतमा के वर्तमान सरपंच विगत दस वर्षों से सरपंच पद पर पीठासीन रह रहीं है इनकी विकास की गाथा गांव के चारों तरफ घूमकर देखने से स्पष्ट दिख रही है इनकी सोच ग्राम पंचायत के विकास पर है या कुछ और यह समझ से परे है। पिछले पंचवर्षीय में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया था जिसका जांच लगभग पूर्ण हो चुका था प्रतिवेदन भी बन गया रहा । परंतु जनपद पंचायत पाली के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जो कि ग्राम चैतमा के ही निवासी थे उनके द्वारा जांचकर्ता का ही स्थानांतरण कराकर कार्यवाही को रोका गया। उसके पश्चात पैसों की ताकत से पुनः चैतमा पंचायत में सरपंच बन गई ।

ग्राम चैतमा के लोगों ने यह बताते हुए यह कहा कि अभी वर्तमान सचिव जो की महाचालक और कुटिल बुद्धि वाला सचिव है जिनके सानिध्य में बिना किसी प्रशासनिक भय के जो भी भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत चैतमा में हो रहा है इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधि को भी है परंतु सभी के द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है । ग्राम चैतमा के सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर योजनाओं की राशि का खुलकर दुरुपयोग किया गया है इसका अंदाजा केशबुक के पन्नों पर एवं स्पॉट पर आहरण के आधार पर मिलान से पता चलता है इनके कारनामों का खुलासा ऑनलाइन डीएससी से मेरी पंचायत पोर्टल पर देखा जा सकता है ।

चैतमा के ग्रामीणों ने कुछ विस्तृत जानकारियों से अवगत कराते कहा कि , वर्तमान पंचवर्षीय में दिनांक 04/12/2020 से दिनांक 19/04/2024 तक आहरण राशि 1,17,33048 रुपए है।
उसी तरह स्ट्रीट लाइट पिछले पंचवर्षीय से बंद है फिर भी 2,87,280 रुपए आहरित किया गया है ।
वर्ष 2022 में नाली सफाई के नाम पर बांस टाल, मांझा मोहल्ला और पटेल मोहल्ला के लिए 147000 रुपए आहरित किया गया ।
ठीक इसी प्रकार लगातार भ्रष्टाचार करते करते ह्यूम पाइप सर्वेमुड़ा(दर्रीमुड़ा), अमरैयापारा, चार पारा, गाड़ाघाट, के पास छोटा छोटा पाइप डालकर 1,35000 रुपए आहरित किया जा चुका है ।
इस तरह निरंतर अनेक कार्यों से संबंधित राशियों का आहरण कर फर्जी लीपापोती तैयार कर करके काम कराया गया है और कहीं कहीं तो काम ही नहीं किया गया है । ग्रामीणों ने बताते हुए कहा की एक खास बात जो बताते लायक है वह यह है अटल व्यासायिक परिसर के दुकान जिसे वर्ष 2020 में किराया पर दिया गया है । अमानत राशि भी लिया गया एवं दिनांक 11/06/2020 से किराया भी वसूला गया है । वसूली की राशि बैंक में जमा नहीं किया गया है। पिछले आम बाजार की नीलामी की राशि भी जमा किया गया है की नही यह भी नहीं बताया जाता है । यह राशि भी बिना प्रस्ताव के आहरण किया गया है ।

इसी कड़ी में भ्रष्ट विकास के प्रमुख मुद्दे कुछ इस प्रकार हैं –

*-: खेल मैदान के पास बना सामुदायिक भवन गुणवत्ता विहीन निर्माण दीवाल में दरार से हाल में घुस रहा पानी, खिड़की का दरवाजा भी टूट रहा है । लोकार्पण का बात जोह रहा भवन बारिश में और जर्जर होने के कगार पर ।
*-: गढ़ी चौक से बाजार रोड भारत भवन हॉस्पिटल रोड जाने का रास्ता भी दयनीय दशा में।
*-: मांझा मोहल्ला गली मुन्ना ठाकुर के घर की ओर का रास्ता बारिश के समय में कीचड़युक्त और कच्ची एवं गड्ढेदार रास्ता आने जाने में भरी परेशानी।
*-: बस स्टेंड स्कूल एवं गांव का मुख्य मार्ग का नाली जाम और रोड पर ही पानी का बहते रहना।
*-: बासन पाठ वार्ड क्रमांक एक के तालाब पर पिछले वर्ष बनाया गया पचरी निर्माण टूट कर जर्जर ।
*-: कन्या माध्यमिक शाला चैतमा का अतिरिक्त भवन 2 वर्षों बाद भी अधूरा ।
*-: ह्युम पाइप निर्माण कार्य अमरैया पारा ग्राम पंचायत चैतमा की हालत गुणवत्ता हीन और घटिया उसी तरह ह्युम पाइप निर्माण कार्य सर्वेमुड़ा (दर्रीमुड़ा) का भी दशा खराब ।
*-: स्कूल जाने का रास्ते पर गड्ढे
बारिश के दिनों में का भरा रहना ,स्कूल जाने आने में बच्चों को होती है परेशानी । विगत दो वर्ष से ग्राम पंचायत द्वारा नही दिया गया ध्यान ।
*-: महामाया मंदिर के पास सुंधरा नाला में बनाया गया व्यापवर्तन सिंचाई योजना के बगल के मिट्टी बाढ़ में बह गया था जिसे समुचित व्यवस्था किए बिना ग्राम पंचायत चैतमा द्वारा समतली करण एक माह पूर्व किया गया है जो बाढ़ में बह गया साथ में नहर पर पाइप डाला गया था उसका मिट्टी बह गया ।
*-: नहर पर डाला गया पुलिया का मिट्टी भी बह गया ।
*-: बस्ती में बस स्टैंड रोड जहा से आंगन बाड़ी से लेकर प्राथमिक,माध्यमिक और हाई स्कूल के बच्चे स्कूल जाते आते है एवं आसपास के ग्रामीणों का भी आना जाना होता है वहां भरी गड्ढा और पानी का जमवाड़ा रहता है।
*-: महामाया मंदिर से केंवट मोहल्ला जाने का रास्ता कीचड़ युक्त गड्ढेदार का होना ।
*-: भारत भवन के सामने मैदान में बारिश के दिनों में भरा रहता है कीचड़ और पानी ।
*-: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैतमा में एक वर्ष पूर्व बनाया गया सीसी रोड की स्थिति घटिया और जर्जर हो चुका है ।
*-: पिछले पंचवर्षीय में बनाया जा रहा सामुदायिक भवन का निर्माण अधूरा बिजली फिटिंग बिल्कुल भी नही।
गुड़ी चौक से मंझा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 सी सी रोड कीचड़ युक्त एवं नाली भी टूटा हुआ एवं जर्जर।
*-: आंगन बाड़ी केंद्र साहब मोहल्ला स्थित दीवाल में होल लेंटर से टपक रहा पानी जिससे खतरे में बच्चे।

इन सभी तथ्यों पर लोगों ने पत्रकारों को रूबरू कराते 10 वर्ष के भ्रष्ट विकास की गाथा बताते हुए कहा की ग्राम पंचायत चैतमा के सभी प्रकार के विकाश एवं सरपंच, सचिव के भ्रष्ट कार्यप्रणाली का निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही जनहित में अति आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button