मध्यप्रदेशराज्य

कैमरों से हो रही रेलवे स्टेशन से लेकर रेल लेवल क्रॉसिंग की निगरानी

भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे अपने स्टेशन से लेकर रेल लेवल क्रॉसिंग की निगरानी में तकनीक का उपयोग कर रहा है। स्टेशन से लेकर लेवल क्रॉसिंग की स्थिति तीसरी नजर से देख रहा है। कहीं भी गड़बड़ी पर लापरवाह तुरंत पकड़े जा रहे है। तीसरी नजर की पकड़ में अपराधी भी आ रहे हैं। इसके लिए पमरे के अंतर्गत तीन रेल मंडल के प्रमुख 29 रेलवे स्टेशन में 999 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है।
अलग-अलग लेवल क्रॉसिंग गेटों पर भी 53 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे प्रत्येक गतिविधि की रिकॉर्डिंग हो रही है। इसके माध्यम से आरपीएफ पोस्ट, रेल मंडल से लेकर जोन मुख्यालय तक बैठे अधिकारी गतिविधियों पर सतत दृष्टि रख रहे हैं। इससे रेलवे की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक सुदृढ़ हुई है। पमरे अब सभी श्रेणी के रेलवे स्टेशन और लेवल क्रॉसिंग गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहे हैं।

भोपाल मंडल में 502 सीसीटीवी कैमरे


भोपाल मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों में 502 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें भोपाल में 108, इटारसी में 78, रानी कमलापति में 176, विदिशा में 15, बीना में 40, संत हिरदाराम नगर में 14, नर्मदापुरम में 35, शिवपुरी में 16, सांची में 10 एवं गंजबासौदा में 10 आधारित सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं। जबलपुर रेल मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों में 257 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें जबलपुर में 52, कटनी जंक्शन में 15, दमोह में 15, सागर में 15, सतना में 15, मैहर में 40, मदनमहल में 30, पिपरिया में 38, रीवा में 31, कटनी मुड़वारा में चार, नरसिंहपुर में दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं। कोटा मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों में 240 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें कोटा में 65, सवाई माधोपुर स्टेशन में 40, भरतपुर में 30, गंगापुरसिटी में 25, बूंदी में 20, भवानीमंडी में 26, रामगंजमंडी में 17 एवं हिंडौनसिटी में 17 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।

 

ट्रेनों के 38 हजार कोच में लगेंगे कैमरे


सफर के दौरान ट्रेनों में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कभी सामान तो कभी पूरा का पूरा इंसान ही गायब हो जाता है। इन्हीं घटनाओं से निजात पाने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 38 हजार कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रियों के सामान की चोरी और अन्य घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की कोच में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। यह कैमरे पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेनों की कोच में लगाए जाएंगे। शताब्दी, हमसफर और वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में इन्हें लगाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल सहित 29 स्टेशनों पर करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में स्थापित हैं। लेकिन अब स्टेशन के बाद ट्रेनों में भी कैमरे लगने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कदम से ट्रेनों के अंदर चोरी के इरादे से घूम रहे चोरों में भी खौफ रहेगा और यात्री आराम से बेफिक्र होकर यात्रा कर सकेंगे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button