युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में तारबाहर पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तोरवा क्षेत्र से युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में तारबाहर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक ने आरोपित की स्कूटी किराए पर लेकर गिरवी रख दिया था। इसकी जानकारी होने पर संचालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर दिया, अपनी स्कूटी वापस पाने उससे मारपीट की। इसके बाद जिसने रुपये देकर स्कूटी अपने पास रखा था उसने भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की। अधमरा होने पर उसे किराए के मकान के पास छोड़कर भाग निकले। मामले में एक आरोपित फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
तोरवा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि तोरवा में रहने वाले हरिओम सिंह फायनेंस का काम करता था। उसने कई लोगों से रुपये ले रखे थे। इसके साथ ही उसने राजकिशोर नगर में रहने वाले हर्षित गौरहा से किराए पर स्कूटी लिया था। हरिओम ने किराए की स्कूटी को गिरवी रख दी थी। किराया नहीं मिलने पर हर्षित उसकी तलाश कर रहा था। हरिओम ने सुयश और उसके साथियों से भी रुपये उधारी में लिए थे। इसके कारण सुयश भी हरिओम की तलाश कर रहा था। 24 अक्टूबर की दोपहर सुयश और इंद्रजीत उसकी तलाश में तोरवा गए थे। इधर हर्षित ने उसी शाम हरिओम को विनोबा नगर स्थित किराए के मकान में हरिओम को पकड़ लिया। हर्षित और उसके दोस्त हरिओम को लेकर सकरी गए।
वहां पर उन्होंने हरिओम की पिटाई कर स्कूटी के संबंध में पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि सुयश और इंद्रजीत के पास स्कूटी को गिरवी रख दिया है। इस पर हर्षित ने अपने मोबाइल पर उन्हें काल कर सकरी बुलाया। इसके बाद इंद्रजीत और उसके साथियों ने भी हरिओम की पिटाई की। साथ ही हरिओम के स्वजन से अपने मोबाइल पर बात भी कराई। मारपीट के बाद उसे गंभीर स्थिति में विनोबा नगर में छोड़कर भाग निकले। अस्पताल में इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार को जेल भेज दिया गया है। दो आरोपित से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि हरिओम ने कई लोगों से रुपये उधार लिए थे। उसके स्वजन ने कई बार उसकी उधारी चुकाई। इसके बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। इसके कारण स्वजन ने उसे रुपये देना बंद कर दिया। इधर लेनदारों के दबाव में आकर हरिओम अपना घर छोड़कर विनोबा नगर में किराए के मकान में रहने लगा था।
मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी…
सुयश सिंह राजपूत(31) निवासी यदुनंदन नगर बाजार चौक तिफरा
सक्षम पाण्डेय(31) निवासी पथर्रीपारा कोरबा वर्तमान निवासी अटल आवास निरतू थाना कोनी
संतोष सोनी(27) मोपका चौक पुराना तालाब जोरापारा
तुषार मजूमदार (30) निवासी राधिका विहार फेस टू
दामन सिंह उइके(24) निवासी लिंक रोड अग्रसेन चौक के पास
हर्षित गौरहा(29) निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर