छत्तीसगढबिलासपुर

रेलवे महाप्रबंधक ने किया बीओसीएम साईडिंग का सघन निरीक्षण

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा बिलासपुर-ईब रेल खंड में रेल विकास कार्यों, संरक्षा सम्बन्धी कार्यों, रायगढ़ स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक के साथ मण्डल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक राहुल अग्रवाल सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे । महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान द्वारा बिलासपुर-चांपा-रायगढ़-बेलपहाड़ रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे सेक्शन का  गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व संरक्षा का जायजा ली।
रायगढ़ स्टेशन में महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन भी किये। रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों का भी उन्होंने निरीक्षण किये। साथ ही प्लेटफार्म, चालक परिचालक लॉबी एवं रनिंग रूम का भी निरीक्षण किए। लॉबी के निरीक्षण में उन्होने चालक व परिचालकों से वार्ता कर उनके कार्य के घंटे, कार्य के क्षेत्र, कार्यरत सेक्शन के संबंध में जानकारी ली,साथ ही ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया। रनिंग रूम में लोको पायलट और अन्य रेलवे कर्मियों की सुविधाओं की समीक्षा की गई । उन्होंने वहां आरामदायक वातावरण को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साईडिंग जाकर वहाँ लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदण्डों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का भी अवलोकन किया गया। उन्होने पूरे साईडिंग का निरीक्षण किए तथा संरक्षा नियमों के अनुपालन तथा आधुनिक लोडिंग तकनीकों का बेहतर प्रयोग के साथ लोडिंग करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button