नई दिल्ली

बिजली की बढ़ी दर व अघोषित बिजली कटौती से जनता हुई त्रस्त.……सीएसईबी के अफ़सर चीरनिद्रा में…..…

सीएसईबी के अफसरो की मनमानी कही सरकार को भारी न पड़ जाये।

छत्तीसगढ़ उजाला

बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हो चुके है.सायसरकार की लाचारी को लेकर कांग्रेस सड़को में उतर चुकी है.सुशासन की बात करने वाली सरकार बिजली व्यवस्था कर पाने में असफल नज़र आ रही है.विभाग के अफ़सर चीरनिद्रा में जा चुके है.प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है.अफसरो का रटारटाया जवाब सुनकर जनता त्रस्त हो चुकी है.इस मामले में अफसरो की अपनी कहानी है.विद्युत कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएस नेताम ने बताया कि इस साल बिजली की डिमांड मई की शुरुआत में ज्यादा होने से खपत 400 मेगावाट से अधिक हो गई थी. हालांकि इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से गर्मी कम पड़ी, इसका असर बिजली की खपत पर नजर आ रहा है.


उन्होंने कहा कि अनुमानित खपत को ध्यान में रखते हुए पहले से ही बिजली की व्यवस्था करने से किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है. दूसरी तरफ लगातार खपत बढ़ने के साथ बिजली की आंख मिचौली से आम उपभोक्ता काफी परेशान है. बिजली विभाग के द्वारा प्री मानसून मेंटेनेंस का नाम देते हुए अलग-अलग हिस्सों में लगभग 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल कर मरम्मत और ट्री कटिंग करने की बात बताई जा रही है.


आम जनता की समस्याओं को लेकर सरकारी महकमा देखना ही नहीं चाहता है.इन अफसरो को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं है .यह समस्या प्रदेश में किसी एक जगह पर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बिजली कटौती किए जाने से उपभोक्ता बिजली विभाग से काफी नाराज हैं. कई जगह विभाग के दफ्तरों के बाहर उपभोक्ताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है.कांग्रेसी जनता की नब्ज समझते है.मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बिजली कटौती व बिजली की बढ़ी हुई दरो को लेकर हल्ला बोल कर दिया.अपने सत्ता काल को लेकर जनता को बबता भी दिया की हमने एक पैसा नहीं बढ़ाया था.सत्ता में आते ही साँय सरकार ने बिजली के दरो में मनमानी बढ़ोतरी कर दी जनता का गला दबाने का काम शुरू हो गया.कांग्रेस ने लालटेन युग आने की बात भी कह दी.

प्रदेश की साँय सरकार को आम जनता की समस्याओं की ओर देखने की आवश्यकता है.अगर ऐसी अव्यवस्था बिजली विभाग की रही तो आने  वाले निकाय व पंचायत चुनाव में साँय सरकार को जनता का भारी आक्रोश भी देखना पड़ सकता है।अफ़सर वातानुकूलित कार्यालय से बाहर आकर भी देखे.जनता त्राहिमाम कर रही है.छत्तीसगढ़ के शहरों से लेकर गाँव तक सभी जगह बिजली कटौती हो रही है.इतनी भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे है.ऐसा लगता है की सीएसईबी वाले चीरनिद्रा में पड़े हुए है.कुल मिलाकर विष्णुदेव सरकार बिजली विभाग में पूरी तरह से असफल नज़र आ रहा है.

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button