छत्तीसगढबिलासपुर

अब इग्नू में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, 13 नए कोर्स शुरू

बिलासपुर। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में भगवद् गीता, एमबीए हेल्थ केयर, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सहित 13 नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसी सत्र से छात्र इन विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कोर्स पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के हैं। भागवद गीता का कोर्स पीजी प्रोग्राम है। दो वर्षीय इस डिग्री कोर्स के लिए 500 सीटें है। एक साल की केवल 6300 रुपये फीस जमा करनी होगी। अभी इसे हिन्दी में शुरू किया गया है। अंग्रेजी में भी शुरू करने की योजना है। कोई भी स्नातक छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में शुरू किए गए हैं। इसी तरह इग्नू में हेल्थ केयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है। 50 फीसदी अंक के साथ बैचलर डिग्री पास करने वाले छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित कैटेगरी को छूट रहेगी।
इसी तरह रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजी (पुनर्वास मनोविज्ञान) में पीजी डिप्लोमा भी इग्नू ने शुरू किया है। डेढ़ वर्षीय इस को कोई भी आयुवर्ग का व्यक्ति कर सकता है। जनरल साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री या साइकोलॉजी में मास्टर्स या काउंसलिंग साइकोलॉजी में मास्टर्स डिग्री वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button