महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

सुरक्षा और सुविधाओ में कमी, मीना बाजार में छोटी सी चुक से हो सकता बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ उजाला

 

मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। राज मार्ग पर सड़क किनारे एक भूमि पर लगे मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओ के बिना संचालन हो रहा है दुर्घटना होने पर व्यवस्था में कमी और छोटी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है।
मनेन्द्रगढ़ में राष्ट्रीय राज मार्ग से लगे निजी भूमि पर लगा मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मनेन्द्रगढ़ के साथ आस पास के क्षेत्र लेदरी, झगड़ाखांड, खोँगापानी बिजुरी, कठोतीया बेलबहरा, नागपुर से प्रतिदिन सैकड़ो लोग मीनाबाजार घूमने आते हैं आम जनता को मिलने वाली सामान्य सुविधा में कमी और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के बावजूद मीना बाजार संचालन हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी को व्यवस्था पर ध्यान देना होता हैं जो नहीं हो रहा है।

प्रशासन अनुमति देने के बाद संचालन में लापरवाही पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है

प्रशासन के द्वारा मीना बाजार लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन जन सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अनुमति देकर ड्यूटी पूरी कर चूका है आगे संचालन, व्यवस्था, के साथ गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं दीया जा रहा है जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहन से यातायात का दबाव और मीना बाजार के झूलों की गुणवत्ता, जैसे हवाई झूले में सुरक्षा के लिए लॉक जैसा कुछ नहीं है। ऑपरेटरों का कार्य कौशल, मेले मेंआने जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में फायर किट, मेडिकल किट,सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और निशुल्क पीने का पानी, महिला- पुरुष के लिए सुलभ-शौचालय, जैसी आवश्यक सुविधाओ में कमी व दिव्यांग और निःसक्त जनों के लिए अंदर जाने बाहर आने के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है इस तरह मनोरंजन मेले के संचालन में कमी के बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है।

मीना बाजार के स्टाफ का हो पुलिस वेरिफिकेशन

मीना बाजार में काम करने वाले सभी स्टाफ अलग अलग क्षेत्र से आए है जिनका पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए, 3 से 4 दिन कोई व्यापार करने आता है उसकी उपस्थिती दर्ज कराई जाती है शहर में रहने आए किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी है तो शहर के बाहर आए लोग जो एक माह यां उससे अधिक दिनों तक मेले में रह कर व्यापार करेंगे, काम करेंगे इन लोगों का मुसाफिरनामा और कार्यरत सभी कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए।

मीना बाजार में अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त संसाधनो में कमी
मीना बाजार मनोरंजन मेले में ग्रामीण सहित शहर के लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ घूमने आ रहे हैं तथा मीना बाजार के अंदर फास्ट फूड और अन्य जगहों पर गैस सिलेंडर के साथ चूल्हे जल रहे हैं तथा दर्शकों को लुभाने के लिए चकाचक रोशनी के साथ विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की गई है किंतु विद्युत के सॉर्ट सर्किट अथवा अन्य कारणों से आगजनी जैसी अप्रिय घटना होने की स्थिति में बचाव के लिए अग्निशमन नियंत्रण सहित अन्य संसाधनों की कमी देखी जा सकती है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना और हादसे का रूप ले सकती है।

सुलभ शौचालय की व्यवस्था बदहाल

मीना बाजार में महिला और पुरुष सुलभ शौचालय के लिए सिर्फ महिला लिखा पोस्टर लगाया गया है कुछ टीनो को चार दीवारी नुमा खड़ा कर सुलभ शौचालय की व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन सुलभ शौचालय की व्यवस्था बद से भी बदतर है सुलभ शौचालय तक पहुंचने के रास्ते पर पर्याप्त रौशनी की कमी है। रास्ते पर बिजली के तार बिछा हुआ है और छोटे छोटे पौधे लगे है रास्ते के अगल बगल झूलो के संचालन से संबंधित मशीन और जनरेटर लगा हुआ है जो अनजान खतरे से कम नहीं है शौचालय के अंदर और पहुंच मार्ग पर अंधेरा है जो पर्याप्त रौशनी के आभाव में दुर्घटना का कारण बन सकता है शौचालय के बाहर और मीना बाजार में कही भी हाथ धोने की कोई व्यवस्था नहीं है शौचालय और हाथ धोने की व्यवस्था पर सवाल करने पर एक झूला संचालक ने बताया की यहां पेशाब करने की व्यवस्था तो है लेकिन फ्रेश नहीं हो सकते आपको अगर जाना है तो बगल में पेट्रोल पंप है वहाँ निशुल्क शौचालय की व्यवस्था है हम लोगो को भी जरुरत पड़ती है तो हम वहीं जाते है।

मीना बाजार में निशुल्क पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं

मनोरंजन, व्यापार, स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, खाने, नास्ते की होटल और टॉकीज जैसी सरकारी और निजी संस्था में आम जनता के लिए पीने के पानी और निस्तार के लिए बाथरुम और टॉयलेट की व्यवस्था होती है वही वर्तमान में संचालित मीना बाजार में ना तो निशुल्क पानी मिल रही है और ना ही टॉयलेट की उचित व्यवस्था है। एक झूला संचालक ने पीने के पानी, के लिए बताया की यहां पानी की बोतल खरीद कर आप उपयोग कर सकते है क्योंकि जो पानी की बिक्री के लिए स्टाल लगाया है उसको 15,000 किराया देना है उसका व्यापार में फर्क पड़ेगा उसे नुकसान होगा और आपको पैसा खर्च नहीं करना है तो बगल में पेट्रोल पंप है वहाँ निशुल्क पानी, की व्यवस्था है हम लोगो को जरुरत पड़ती है तो हम भी वहीं जाते है बोतल में पानी भरकर ले आते है।

राष्ट्रीय राज मार्ग पर दर्शकों के वाहन खड़े होने से यातायात पर बन रहा दबाव

आस पास के क्षेत्र से लोग मीना बाजार देखने आते और अपने दो पहिआ-चार पहिआ वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कर रहे है जिससे मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है और बड़े वाहनों के आने पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बन जाती है अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है जिससे राष्ट्रीय राज मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे है।

इस समाचार के संबंध में मीना बाजार से संबंधित संस्था के मैनेजर से उनका पक्ष लेने बात चित कर जानकारी लेने के लिए मीना बाजार में लगे बिक्री स्टाल और झूले के चालकों से मैनेजर के लिए पूछा गया, उनका मोबाईल नंबर माँगा गया तो जानकारी नहीं मिली कुछ नें बताया एक सफ़ेद टी शर्ट और ब्लु जींस में रेड एंड चीफ के जूते पहने हुए मैनेजर यहीं होगा एक व्यक्ति के तरफ इशारा करते हुए बताया और कहा की आप ईनसे बात कर लीजिये उन तक पहुंच कर जब उनसे बात करनी चाही, उनसे पूछा गया मैनेजर कौन है तो उन्होंने कहा यहीं कहीं होंगे, दुबारा पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया बाहर खड़े होंगे देख लीजिए और फोन कान पर लगा कर बाहर चले गए, इस प्रकार कोई बात चीत नहीं हो पाई।

यातायात व्यवस्था के लिए आज शाम से एक बल लगाता हूँ और उससे बात करता हुँ मीना बाजार वालो से सुधार किया जाए।
अमित कश्यप, थाना प्रभारी कोतवाली मनेन्द्रगढ़

निरिक्षण करवाता हूँ दोनों व्यवस्थाओ को दुरुस्त करवाता हूँ।
एल.आर. सिदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button