क्या कम हो रहा है न्यायधानी में पुलिस का खौफ : टीआई के सामने आरक्षक से दारू दुकान के पास हुज्जतबाजी, मामले में जानकारी देने से कतरा रहे थाना प्रभारी
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पुराना बस स्टैंड के पास पैट्रोलिंग ड्यूटी पर गए आरक्षक से युवक ने मारपीट की। थाने में युवक के खिलाफ मामूली कार्रवाई कर चलता कर दिया गया। आरक्षक ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की है। मामले में दो दिन बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज की है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल ने बदसलूकी की शिकायत की है। आरक्षक ने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार को वह पैट्रोलिंग ड्यूटी पर था। शाम करीब छह बजे वह पुराना बस स्टैड के पास शराब दुकान के सामने भीड़ को हटा रहा था। भीड़ हटाने के बाद वह चाय दुकान के पास पहुंचा। दुकान के सामने सड़क पर खड़े इनोवा कार को हटाने के लिए कहा। इस पर कार का ड्राइवर आशीष सिसोदिया वहां पर आ गया। उसने आरक्षक से हुज्जतबाजी शुरू कर दी। उसने थाना प्रभारी के सामने ही आरक्षक से हुज्जतबाजी की। इसका विरोध करने पर वह आरक्षक से झूमाझटकी करने लगा। बताया जाता है कि युवक ने इस दौरान आरक्षक को एक तमाचा जड़ दिया। थाना प्रभारी ने युवक को थाने लेकर जाने कहा। जवान जब उसे पकड़ रहे थे युवक ने आरक्षक को धक्का दिया। किसी तरह उसे लेकर थाने गए। यहां पर युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। दो दिन बाद आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और बलप्रयोग का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में जानकारी लेने जब छत्तीसगढ उजाला की टीम ने संपर्क किया तो जबाबदार थाना प्रभारी ने फोन पर बात नही की, इससे यह स्पष्ट होता है कि एक तरफ पुलिस अधीक्षक महोदय बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर के स्वयं मैदान पर उतर जाते हैं और उनकी छवि को धूमिल करने में किसी भी प्रकार की कमी कसर नहीं छोड़ते शहर के थाना प्रभारी जिससे अपराधियों के हौसले बेदम बुलंद होते जा रहे हैं यही कारण है कि आज खाना प्रभारी के सामने एक उन्हीं के आरक्षक को एक शराबी ने दो तमाचा जड़ दिया अब देखते हैं कि इस प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित लोगों पर पुलिस कप्तान क्या कार्रवाई करते हैं।