●रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला●23 मार्च शनिवार
लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। भाजपा-कांग्रेस नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप तीखे हो गए है। वन मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा के स्लीपर सेल वाले बयान पर कहा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘स्लीपर सेल’ कह रहे है।
स्लीपर सेल आतंकवादी संगठन में होते हैं तो क्या कांग्रेस आतंकवादी संगठन है। मंत्री कश्यप ने कहा, चुनाव में कांग्रेस की खस्ता हालत और संगठन में हो रहे अपने विरोध से पूर्व मुख्यमंत्री विचलित हो चले है। वे अपने कार्यकर्ताओं को ‘स्लीपर सेल’ बताकर खुलेआम अपमानित कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने जो कुछ भी अपने कार्यकर्ताओं के बारे में कहा है, वह कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र और कार्यकर्ताओं के प्रति कांग्रेस नेताओं के आचरण का परिचायक है।