बिलासपुर

रिवर व्यू में चाकू और हथियार लेकर आपस में ही भिड़ गईं युवतियां, तेजी से वीडियो सोशल साइट्स पर हो गया वायरल पुलिस को नही है जानकारी

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। इंटरनेट मीडिया के वायरल वीडियो में युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। वीडियों में झगड़ा कर रहीं युवतियां अपने हाथ में चाकू और धारदार हथियार रखी हुई हैं। वीडियो सिटी कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू का बताया जा रहा है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, मारपीट की शिकायत थाने में भी नहीं पहुंची है। पुलिस इस वीडियो की जांच कराने की बात कह रही है।

शुक्रवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियों में किसी बात को लेकर कुछ युवतियों के बीच मारपीट हो रही है। इस वीडियो में युवतियों के हाथ में चाकू और धारदार हथियार दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को रिवर व्यू का बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी वीडियो में नहीं है। वीडियो में कुछ युवतियां एक दूसरे से मारपीट करती नजर आ रही हैं। भीड़ युवतियों के मारपीट का तमाशा देख रही थी। इस बीच एक युवक मारपीट को रोकने का प्रयास भी कर रहा था। इस वीडियो के संबंध में कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।
रिवर व्यू में रोजाना शाम को लोगों की भीड़ जुटती है। यहां पर लोग शाम को परिवार के साथ घूमने आते हैं। इसके साथ ही कालेज के छात्र-छात्राएं भी यहां पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचते हैं। इसके कारण यहां पर रोज शाम को चहल-पहल रहती है। बीते कुछ दिनों से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन यहां पर मामूली को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है।
अरपा किनारे लोगों को सुकून के कुछ पल बिताने के लिए रिवर व्यू का निर्माण कराया गया था। यहां पर लोगों के खाने पीने के लिए स्टाल की भी व्यवस्था की गई थी। इधर कुछ दिनों से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है। इसके कारण लोग परिवार के साथ यहां पर जाने के लिए कतराने लगे हैं। यहां पर लोगों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किया गया है।

बीच-बचाव के बजाए उकसाते रहे युवक, परिवार के साथ आए लोग सहमे

वायरल वीडियो में कुछ लोग युवतियों को उकसा रहे है। मारपीट के दौरान वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे का मारने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। केवल एक लड़का बीच-बचाव की कोशिश कर रहा था। वहीं, युवतियों के हाथ में चाकू और धारदार हथियार देकर परिवार के साथ आए लोग सहमे हुए थे। युवतियों की इस तरह गुंडागर्दी देखकर अन्य युवतियां और परिवार के साथ आए लोग भागने में ही भलाई समझा।

युवकों की गुंडागर्दी पर नहीं हुआ नियंत्रण, अब तो युवतियों की गैंग भी आ गई है मैदान मे
15 दिन में कानून व्यवस्था को ठीक करने के नाम पर वोट मांगने वाले अब चुप हैं। पहले तो शहर में युवकों की गुंडागर्दी से आम आदमी परेशान था। और अब युवतियों की गुंडागर्दी भी सड़क पर तांडव मचा रही है। रिवरव्यू रोड पर युवतियां की जो गैंगवार चली उसमें दोनों समूह कुदुदन के बताए जाते हैं। अब कुदुदान में यदि युवतियों की दो गैंग है तो निश्चित ही दयालबंद से कतियापारा तक ऐसी गुंडी गैंग सक्रिय है। शहर में सड़क पर छत्तीसगढ़ भवन जैसे विप मार्ग पर खुलेआम देह व्यापार संचालित होता है तो अन्य क्षेत्रों की कल्पना से ही दिमाग सन्न रह जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button