*माँ स्वस्थ रहेगी तो स्वस्थ समाज के साथ बढ़ेगा छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य मंत्री का रायपुर निवास में किया आभार*
छत्तीसगढ उजाला
मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ उजाला)। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने चिकित्सको भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का रायपुर निवास में शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सा व दो एमबीबीएस डॉक्टर एवं एमसीबी जिले में 13 नए एमबीबीएस डाक्टरों की नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को रायपुर मंत्री निवास पर जिले के साथ मनेन्द्रगढ़ की जनता की ओर से डॉ रश्मि सोनकर ने बधाई-शुभकामनाएं देकर मुँह मीठा कराया, डॉ रश्मि सोनकर ने कहा माँ स्वस्थ रहेगी तो स्वस्थ समाज के साथ बढ़ेगा छत्तीसगढ़ स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से मनेंद्रगढ़ एवं आस पास के ग्रामीण अंचलों की सभी महिलाओं बड़ी राहत मिलेगी, एक माँ और जन्मे बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ की बड़ी भूमिका है। पूर्व सरकार में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने मिलकर स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर आंदोलन व विरोध प्रदर्शन भी किया था और श्याम बिहारी जायसवाल के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्र के माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए मांग की थी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए मनेंद्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ और पांच चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्ति कीये है, डॉ रश्मि ने कहा छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ अब मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय का सुशासन चल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।