प्रेमी के घर मिला प्रेमिका का शव, पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
छत्तीसगढ़ उजाला
कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोरबा के कुंज नगर की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है जहां कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोरबा कोतवाली के तहत सीतामढ़ी के कुंज नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबित पोखरीपारा इमलीडुग्गु में प्रेमी के घर पर उसने फांसी लगा ली। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि मामला खुदकुशी का नहीं बल्कि हत्या का है और इसकी जांच की जानी चाहिए।
नरेश यादव की 20 वर्षीय पुत्री नेहा यादव की संदिग्ध मौत का मामला काफी गरमाया हुआ है। जानकारी के अनुसार पोखरीपारा में प्रेमी निखिल यादव के घर पर युवती द्वारा फांसी लगाने का पता चलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले की जानकारी नेहा के परिजनों को हुई।
नेहा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का सीतामणी निवासी निखिल के साथ अफेयर चल रहा था, दोनों के शादी की भी बात चल रही थी लेकिन दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच ब्रेकप हो गया, बाल ही में दोनों के बीच दोबारा बातचीत शुरू हुई। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का कहना था कि युवक किसी दूसरी लड़ाकी से प्यार करने लगा। वहीं प्रेमी को भी यहीं आशंका थी की युवती का किसी दूसरे युवक के साथ अफेयर है। बस इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर उसकी मौत की खबर आयी।
थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है। नेहा की मौत से परिवार में दुख का वातावरण है। नरेश यादव इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी की है उनका सीधा आरोप है कि निखिल के घर पर उसकी हत्या की गई और मामले को दूसरा रंग देने का प्रयास किया गया। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।