एसपी शुक्ला की कोशिश रंग लाई, काम पर लौटे टैंकर चालक, हिट एंड रन के नियमों के खिलाफ की थी हड़ताल
छत्तीसगढ़ उजाला
कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोरबा में आखिरकार इंडियन आयल कॉरपोरेशन के डीलर्स को सामग्री आपूर्ति करने वाले टैंकर चालकों ने कामकाज शुरू कर दिया है। नए कानून के बारे में गलत जानकारी के आधार पर यह लोग हड़ताल कर रहे थे जिससे कामकाज बाधित हो गया था। प्रशासन को जानकारी होने पर बीच का रास्ता निकाला गया। पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद टैंकर चालक अपने काम पर लौट आए।
कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कॉरपोरेशन के टर्मिनल से विभिन्न जिलों के डीलर्स को डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग का क्षेत्र इस टर्मिनल से लाभान्वित हो रहा है। यहां से जुड़े हुए टैंकर चालकों ने 24 घंटे से यह कहकर विरोध कर दिया कि सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं को लेकर नए कानून बनाए गए हैं जिनसे उन्हें समस्या हो सकती है।
चालकों के कारण आपूर्ति में समस्याएं पेश आई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह और दरी थाना प्रभारी रूपक शर्मा गोपालपुर पहुंचे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि भी यहां पर थे। इस दौरान चालकों से बातचीत की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक चीजें प्रसारित होने पर इन लोगों ने भरोसा कर लिया और इसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी। कानून में जो बदलाव किया गया है वह सभी तरह के चालकों के लिए है ना कि केवल टैंकर चालकों के लिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजल पेट्रोल आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आते हैं और किसी भी कीमत पर इनका परिवहन अथवा सेवाएं बाधित नहीं की जा सकती। अगर किसी साजिश के अंतर्गत गलत सूचना प्रसारित कराई गई है तो इसकी खोजबीन करने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से अनुबंध टैंकर चलाने वाले चालक हड़ताल छोड़कर अपने काम पर लौट आए। इन सभी लोगों और उनके नेतृत्वकर्ताओं को सलाह दी गई है कि उचित मंच से जानकारी लेने में उनकी भलाई है। गलत जानकारी पर भरोसा करने से समस्या उनका पीछा करेंगी।