शहर में पहली बार पुलिस मैदान में भारतीय सेना के बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की एक साथ प्रस्तुति दी गई, देशभक्ति धुन को सुनकर शहरवासियों की नम हो गई आंखें
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर(छत्तीसगढ उजाला)। शहर में पहली बार पुलिस मैदान में भारतीय सेना के बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की एक साथ प्रस्तुति दी गई। देशभक्ति धुन को सुनकर शहरवासियों की आंखें नम हो गई। देश के सेना व बलिदानियों के प्रति लोगों की मन में सम्मान और बढ़ गईं। इस दौरान शहर में दिल्ली के विजय चौक के तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रोटरी क्लब आफ बिलासपुर और निजात बिलासपुर पुलिस की एक पहल के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी रिपब्लिक रिट्रीट द मेगा पुलिस बैंड शो का प्रारंभ शाम पांच बजे की गई।
रोटेरियन आशीष अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम की तर्ज पर रोटरी रिपब्लिक रिट्रीट में भी पुलिस बैंड शो का आयोजन किया गया। आधुनिक समय में बीटिंग रिट्रीट समारोह एक रंगीन और संगीतमय कार्यक्रम में सैन्य बैंड के कौशल को प्रदर्शन किया गया। देश की रक्षा बलों को याद किया। इस शो में सेंट्रल जेल बैंड बिलासपुर, रेलवे पुलिस फोर्स बैंड खड़कपुर, आरपीएफ बैंड बिलासपुर, आरपीएफ बैंड सिकंदराबाद, राज ब्रास बैंड बिलासपुर शामिल हुए। कलाकारों ने कदम कदम बढ़ाए जा, सारे जहां से अच्छा, इंडियन सोल्जर, करमा, संदेशे आते हैं, समेत दर्जनों देशभक्ति की धुनों की प्रस्तुति दी गई।
ये मालिक तेरे बंदे हम, ये देश है वीर जवानों का और मेरा रंग दे बसंती चोला गाने ने समा बांधा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, आरपीएफ के आईजी मुनव्वर खुर्शीद ने आरपीएफ के बैंड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भरपूर सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, राकेश सक्सेना, अमित चक्रवर्ती, सुनील सुल्तानिया और रमेश जोबनपुत्रा, पायल लाठा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड के शंखनाद धुन से हुई। इसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड द्वारा ये मालिक तेरे बंदे हम, ये देश है वीर जवानों का, मेरा रंग दे बसंती चोला, गाने ने समा बांध दिया। इसके अलावा बैंड द्वारा बजाते हुए कई धुनों का शहरवासियों ने आनंद लिया। यह समारोह बीते समय की पुरानी यादें ताजा की।