मैग्नेटो माल के पास जमकर लात घुसे चले, मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मैग्नेटो माल के पास रविवार की शाम जमकर लात घुसे चले। मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने मारपीट और बलवा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तारबाहर के क्रांति नगर में रहने वाले मयंक तिवारी बीए के छात्र हैं। रविवार की रात वे मैग्नेटो माल के पास गए थे। इसी दौरान कुछ लड़े वहां पर आए। युवकों ने वहां पर पहुंचते हुए मयंक को पूछा। एक लड़के के ईशारा करते ही युवकों ने मयंक को पकड़ लिया। वे खींचते हुए मयंक को पास के दुकान के पास लेकर गए। वहां पर सभी ने मिलकर मयंक की बेसबाल स्टीक, लोके पाईप से पिटाई की। मारपीट के बीच आदित्य शर्मा और युवराज सिंह ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मयंक ने बताया कि मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। वहीं, टिकरापारा में रहने वाले स्वंय कुमार ने बताया कि रविवार की रात नौ बजे वे अपने दोस्त साहिल के साथ मैग्नेटो माल के पास नाश्ता करने के लिए गए थे। इसी दौरान ऋषित यादव, मयंक तिवारी, श्रेयांस सिंह, समर बोरकर, कृष्णा उपाध्याय ऊर्फ ग्वाला, गौरव, श्रीदीप महाराज, नितिन तिवारी और उसके साथी वहां आए। उन्होंने स्वयं को पीछे से पकड़कर बेसबाल स्टीक, लोहे के राड से पिटाई की। मारपीट के दौरान साहिल ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल दोनों युवकों की शिकायत पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।