मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और मरवाही के जंगल में जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल की मदद से थाना प्रभारी ने की दबिश कार्यवाही 11, 305 नगदी समेत ताश के पत्ते जब्त
छत्तीसगढ़ उजाला
मरवाही/मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की मरवाही के ग्राम उषाढ छोटे झाड के जंगल में कुछ लोगो को तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है थाना प्रभारी मरवाही जीपी बजारे ने उच्च अधकारी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर ऊषाढ के जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपी (1) मोहन पिता कमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी मरवाही (2) सुखलाल पिता स्व0 बिश्राम केवट उम्र 45 वर्ष मनेन्द्रगढ (3) अंकुश पिता राजू ताम्रकार उम्र 30 वर्ष मरवाही (4) राजकुमार पिता मुन्नालाल सोनवानी उम्र 30 वर्ष साकिन मरवाही (5) रोमित यादव पिता रामाधार यादव उम्र 27 वर्ष साकिन मरवाही को पकड़ा और जुआरियो से 52 पत्ती ताश 11305 रूपये बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की।
जिला एमसीबी और कोरिया में पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई करने से अवैध कारोबार पर अंकुश लगा, अवैध कारोबारीयों ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मरवाही में अपने अवैध कारोबार को शुरू कर दिया दो दिवस पूर्व इस कार्यवाही में पांच लोग गिरफ्तार किया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोग मनेन्द्रगढ़ और दो लोग मरवाही के जुआ खिलाने और जुआ खेलने के लिए पैसा फिनेन्स करने चिरमिरी का एक व्यक्ति ये लोग मिलकर जुआ संचालित करते है। जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है थाना प्रभारी ने कहा जो लोग गलत काम करेंगे उन्हें पकड़ा जाएगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।