बिलासपुर

*शिक्षा, स्वास्थ एवं क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्रथामिकता- बलराम पोर्ते*

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पंचायत चुनाव के अब करीब आते ही प्रत्याशियों का धुआंधार जनसंपर्क जारी है इसी बीच ग्राम पंचायत गोकुलपुर सरपंच प्रत्याशी बलराम पोर्ते भी लगातार अपने क्षेत्र में लगातार अलग अलग गांव में जनसंपर्क करके जनता का आशीर्वाद ले रहे और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं बलराम पोर्ते ने बताया कि यह पुरा मेरा गांव परिवार है और मुझे पुरा विश्वास कि मेरा परिवार मुझे जरुर आशीर्वाद देगा बलराम पोर्ते ने कहा कि मेरी पहली प्रथामिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास तीनो महत्त्वपूर्ण चीजों को लेकर मे काम करुंगा शिक्षा के क्षेत्र में काफी युवा वर्ग के लिए आईटीआई औ बच्चों के लिए कालेज की मांग करुंगा और हर विकास कार्य को पूरा करुंगा और महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का प्रयत्न करुगा।

Related Articles

Back to top button