बिलासपुर

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप, कहा – बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में 611 गड़बड़ियां

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। दस्तावेज पेश करते हुए बताया कि जिला निर्वाचन द्वारा प्रदाय की गई (सेकेंड रेंडमाइजेशन रिपोर्ट, कमिशनिंग, मोकपोल, एक्चुएल पोल) दस्तावेज व मतदान दलों द्वारा दी गई प्रारूप 17 सी (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट) में भारी असमानता है। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में 611 गड़बड़ी मिली हैं। इसके चलते निष्पक्ष चुनाव में संदेह है। पूरे मामले की जांच को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
दस्तावेज पेश करते हुए देवेंद्र ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्र कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, लोरमी व मुंगेली में चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट से संबंधित दस्तावेज व कुल 2,251 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों द्वारा प्रदाय किए गए प्रारूप 17 सी के मिलान में असमानता पाई गइ है। कुल 611 गडबड़ियां पायी गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर व मुंगेली द्वारा कमिशनिंग, माकपोल और एक्चुवल पोल के संबंध में दिए गए दस्तावेज और मतदान दलों द्वारा दिए गए प्रारूप 17 सी का मिलान करने पर 98 बैलेट यूनिट के नंबरों में भिन्नता पाई गई है। मतदान दलों द्वारा दोनों जिले से मतदान के लिए उपयोग में लाई गई कुल 206 बैलेट यूनिट में मुद्रित अल्फाबैटिक और न्यूमेरिक नंबर संबंधित विसंगति पाई गई है।

मशीनों में मुद्रित संख्या और प्रारूप 17 सी में दर्ज संख्या कमबद्ध रूप से एक समान नहीं है। 28 बैलेट यूनिट के नंबर अपूर्ण पाए गए हैं। मतदान दलों के द्वारा प्रारूप 17 सी में मशीनों में मुद्रित संख्या का उल्लेख ही नहीं किया गया है। 41 बैलेट यूनिट में मुद्रित कम संख्या को विधिवत दर्ज नहीं किया गया है।

31 कंट्रोल यूनिट के नंबर में भिन्नता पाई गई है। 10 कंट्रोल यूनिट के नंबर अपूर्ण है। मशीनों में मुद्रित संख्या के अनुसार पांच अल्फाबेटिक एवं पांच न्यूमेरिकल नंबर सहितत कुल 10 अंक होने चाहिए, जो कि प्रारूप 17 सी में कमबद्ध दर्ज नहीं है।

बिलासपुर और मुंगेली के जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मशीनों के संबंध में प्रदाय किए गए दस्तावेज और प्रारूप 17 सी के मिलान करने पर कुल 135 वीवीपैट के नंबरों में भिन्नता पाई गई है।

19 बूथों के प्रारूप 17 सी में कुल 19 वीवीपैट के नंबर दर्ज नहीं हैं। वहीं प्रारूप 17 सी में तीन मशीनों के नंबर अधूरे हैं। छह मशीनों के अल्फाबेटिक व न्यूमेरिकल नंबर अलग-अलग हैं।

इससे स्पष्ट होता है कि जिला निर्वाचन के अधिकारियों और मतदान दलों की मिलीभगत कर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को प्रभावित किया गया है। देवेंद्र यादव ने जांच कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

गड़बड़ी के पेश किए दस्तावेज

1. कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 267 मतदान केन्द्रों में से 63 के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

2. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 287 मतदान केन्द्रों में से 41 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

3. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 318 मतदान केन्द्रों में से 33 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

4. बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 228 मतदान केन्द्रों में से 42 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

5. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 250 मतदान केन्द्रों में से 44 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

6. मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 334 मतदान केन्द्रों में से 66 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट में गड़बड़ी पाई गई है।

7. लोरमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 262 मतदान केन्द्रों में से 51 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट में गड़बड़ी पाई गई है।

8. मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 279 मतदान केन्द्रों में से 53 मतदान केन्द्रों के प्रारूप 17 सी के आधार पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button