बिलासपुर

नवपदस्थ एसपी रजनेश सिंह ने संभाला जिले का पदभार, जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता – रजनेश सिंह, एपी बिलासपुर

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। आईपीएस रजनेश सिंह ने बिलासपुर पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण कर लिया है।
बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल (शहर) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण) सभी जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

नव नियुक्त पुलिस कप्तान रजनीश सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर कहा कि कानून व्यवस्था को बना कर रखना पहली प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाना भी हमारा काम है। पुलिसिंग कार्य में हमें लगातार सक्रियता बनाकर रखना है।
इसके पहले रजनेश सिंह रिफ्रेशर कोर्स के बाद लखनऊ से रायपुर पहुंचे। आज सुबह रतनपुर स्थित महामाया के दरबार में माथा टेकने के बाद बिलासपुर पहुंचकर प्रभारी एसपी से कार्यभार लिया। 2012 बैच के आईपीएस रजनीश सिंह ने दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जानकारी देते चले कि आईपीएस रजनीश सिंह बिलासपुर पुलिस कप्तान बनने से प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

आईपीएस रजनीश सिंह लंबे समय तक एंटी करप्शन ब्यूरो का भी कार्य संभाल चुके हैं। वह धमतरी और नारायणपुर जिले के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button