खाना खाने के दौरान हुए विवाद में ढाबा संचालक ने स्कूल के बड़े बाबू की कर दी पिटाई, मामला दर्ज
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। खाना खाने के दौरान हुए विवाद के दौरान ढाबा संचालक ने स्कूल के बड़े बाबू की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पर उनके साथियों को भी ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने पीट दिया। मारपीट से घायल बड़े बाबू ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में रहने वाले अनिरुद्ध कश्यप शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग रतनपुर स्थित शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल में है। मंगलवार की रात वे अपने दोस्तों अनिल साहू, मोचन और अविनाश बनर्जी के साथ खाना खाने के लिए हाइवे पर स्थित गहलोत ढाबा गए थे। रात करीब 12 बजे खाने के दौरान उनका ढाबा संचालक आशीष गहलोत से विवाद हो गया। इस दौरान ढाबा संचालक और उसके साथियों ने क्लर्क और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने अनिल आशीष को राड से मार दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने बेल्ट और डंडा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर ढाबा संचालक और उसके साथियों ने क्लर्क को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से घायल क्लर्क ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।