पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर के पहाड़ों की सभ्यता-संस्कृति में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। इस बदलाव का मुख्य कारण ईसाई मिशनरियों के द्वारा सुनियोजित तरीके से किया जा रहा मतांतरण बताया जा रहा है।
मिशनरी के लोग गरीब आदिवासी, पहाड़िया परिवार के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य आर्थिक प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई धर्म से जोड़ रहे हैं। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में नई नई मिशनरी स्कूल खोले जा रहे हैं। गांव गांव में चर्च का निर्माण किया गया है।
90 फीसद पहाड़िया बने ईसाई
लिट्टीपाड़ा व हरिणपुर के पहाड़ों पर रहने वाले 90 फीसद पहाड़िया समुदाय के लोग ईसाई बन गए हैं। उनके घरों पर ईसाई धर्म के चिन्ह देखे जा सकते हैं। ये सभी पहाड़िया पहले सनातनी थे।
लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत में दसगोडा पहड़िया गांव को छोड़कर सभी पहाड़िया गांव के अधिकतर लोग मिशनरी के प्रभाव में आ चुके हैं। सफाहोड़ समुदाय के विरोध के कारण कुछ लोग अभी मतांतरण से बचे हुए हैं।
करमाटार पंचायत क्षेत्र में मांसधारी, बड़ा कचना, छोटा कचना, पोड़ाम, सीधाघाटी,लब्दाघाटी,छोटा पोखरिया, बड़ा पोखरिया, दुरयो, अमरबिठा, जलोकुंडी गांव के गरीब जन जाति समुदाय के लोगों को मिशनरीज शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाकर मतांतरण करा रही है।
इसके अलावा, कुंजबोना पंचायत के कुंजबोना, एजगो ,मांसपडा, मुसबिल, छोटा घघरी,बड़ा मालिपाड़ा, छोटा मालिपाड़ा, पकटोटी गांव में भी ऐसा ही मतातंरण का खेल चल रहा।
वहीं, जामजोड़ी पंचायत के चोड़गो, कामची, अमरबिठा, छोटा तेलोपाड़ा तथा जोरडीहा पंचायत के सिमलोंग पहाड़, कुटलो पहाड़, बड़ा चटकम पहाड़, चालबिठा समेत प्रखंड क्षेत्र के पहाड़िया गांव के गरीबी में जी रहे जन जाति समुदाय के लोगों को मिशनरीज शिक्षा व स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाकर मतांतरण करवा रही है।
साफाहोड़ के एक सदस्य ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इलाके में मिशनरी सक्रिय हैं। 90 फीसद पहाड़िया व 60 फीसद आदिवासियों का मतांतरण कराया गया है। जो इससे बचे हैं, उनको हमलोग मतांतरण से रोक रहे हैं, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत बच सके।
बढ़ी है मिशनरीज स्कूलों की संख्या
हाल ही में जोरडीहा पंचायत क्षेत्र के बड़ा कुटलो गांव के समीप आलीशान भवन का निर्माण किया गया है जिसमें विद्यालय चलाया जा रहा है। कुछ माह पहले यहां पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाया जाता था और हरेक बच्चे को प्रतिमाह 100 रुपये भी स्कूल देती थी।
वहीं, करमाटार पंचायत के जालोकुंडी गांव में नया चर्च बनाया गया है। जहां ब्रदर ट्रेनिंग शिविर चलता है। सूत्रों की माने तो यहां नव युवकों को मतांतरण कराने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
ये लोग साइकिल व बाइक से गांव गांव भ्रमण कर लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, अनाज व मूलभूत सुविधा देने का लालच देकर मतांतरण करने का कार्य करते है।
नव युवकों को प्रति माह पांच से छह हजार रुपये प्रति माह दिया जाता है। साथ ही उन्हें क्षेत्र घूमने के लिए साइकिल व दो पहिये वाहन दिए जाते हैं।
2018 में पुलिस ने कसा था शिकंजा
2018 में लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर थाना में मतांतरण के दो मामले दर्ज हुए थे। लिट्टीपाड़ा थाना में शिवलाल सोरेन ने उस समय के वेटनरी डॉक्टर दालू सोरेन पर नाबालिग बेटी को अगवा कर मतांतरण कराने का आरोप लगाया था। उस समय आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
सितंबर 2018 में ही तोड़ाई निवासी प्रमिला मरांडी ने मतांतरण को लेकर विपदपुर निवासी इमानुएल मुर्मू, अलवीना मरांडी व स्टेनशिला हेम्ब्रम के खिलाफ हिरणपुर थाना में केस किया था।
इस तरह के मतांतरण के मामले सामने आने के साथ तत्कालीन एसपी शैलेंद्र कुमार बरणवाल ने मतांतरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था।