राज्य

एलजी सक्सेना ने सौरभ भारद्वाज के OSD को किया सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) आरएन दास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (निलंबित) कर दिया है। उन पर निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध पंजीकरण में कथित संलिप्तता का आरोप है।

निलंबित करने की वजह ये है कि आरएन दास जब नर्सिंग होम सेल के चिकित्सा अधीक्षक थे, तब उन्होंने शाहदरा के ज्योति नर्सिंग होम को वैध पंजीकरण करने जैसाकथित कदाचार किया, जबकि नर्सिंग होम अनधिकृत और अवैध था।

भाजपा ने विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल के पंजीकरण प्रक्रिया में दास की भूमिका का भी आरोप लगाया है, जहां शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

सौरभ भारद्वाज का आया जवाब

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर इस मामले में कहा कि एलजी साहब को मालूम ही नहीं है, मेरे स्वास्थ्य विभाग ने उनके अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस विभाग को 18 अप्रैल को ही हीट वेव की एडवाइजरी भेजी थी। केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों को भी भेजी थी।

और 27 मई को मैंने रिव्यू लिया, और फिर से सभी विभागों को एडवाइजरी भेजी है। इतने बड़े पद पर आपके सलाहकार आपको सही सलाह नहीं दे रहे है। नकारात्मकता की तरफ दिल्ली को लेजा रहे हैं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button