दमोह । दमोह कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दमोह रेलवे स्टेशन के समीप से 26 किलो गांजा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से पथरिया फाटक के बीच सुनसान रास्ते पर पांच पुरुष और एक महिला अपने साथ बैग और बोरियों में गांजा लिए हुए हैं। सूचना पर तत्काल ही पुलिस ने दबिश दी, जिसमें उड़ीसा निवासी आरोपी सावित्री बेहरा, सुशांत बेहरा, सुनील पत्रो, कुशोहध्वज मोईना, संजीव तांडी, रंजीत तांडी के कब्जे से 26 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास से 6 मोबाइल एवं 5300 रुपए भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में पुलिस की पूरी टीम का सहयोग रहा। सभी आरोपी उड़ीसा से यह गांजा लाए थे जिसे बेचने की फिराक में थे उसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
Related Articles
Check Also
Close