किराना सामान सप्लाई का झांसा देकर व्यवसायी से ठगी, जालसाज द्वारा दी गई फेस क्रीम भी निकल गई नकली, मामला दर्ज
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम कर्रा में रहने वाले व्यवसायी को किराना सामान सप्लाई का झांसा देकर 18 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाज ने व्यवसायी से रुपये लेकर नकली फेस क्रीम भी थमा दिया। व्यवसायी ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम कर्रा में रहने वाले संदीप तिवारी(45) गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं। वे 17 अप्रैल की सुबह अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान कार सवार युवक उनके पास आया। उसने अपनी दुकान व्यापार विहार में होने की बात कही। साथ ही कम कीमत में किराना सामान सप्लाई करने की बात कही। इस दौरान उसने दुकान के लिए बोर्ड और वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार कराने की बात भी कही। कार सवार की बातों में आकर संदीप ने उसे 18 हजार रुपये दे दिए। इसके बदले उसने नकली फेस क्रीम थमा दी। साथ ही अन्य सामान करीब एक घंटे के भीतर पहुंचाने की बात कही। कार सवार युवक रुपये लेकर चला गया। दो घंटे बाद भी सामान नहीं पहुंचने पर व्यवसायी ने कार सवार के दिए नंबर पर काल किया तो मोबाइल बंद बताने लगा। व्यवसायी ने व्यापार विहार में पता किया तो युवक का बताया नाम फर्जी निकला। व्यवसायी ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।