हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात के लिए बिलासपुर पुलिस का सराहनीय प्रयास “हेलमेट बैंक” सुरक्षित होगी यात्रा, पुलिस पहनाएगी नि:शुल्क हेलमेट
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस की ओर से बुधवार को जिले के चार थानों में हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। चारों जगहों पर बाइक सवार अपना परिचय पत्र, मोबाइल नंबर और बाइक नंबर देकर हेलमेट ले सकेंगे। चकरभाठा थाने में हेलमेट बैंक का उद्धाटन एसपी रजनेश सिंह ने किया।
एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि ज्यादातर हादसों में मौत का कारण सिर में आईं गंभीर चोटें होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग हेलमेट की उपयोगिता को नजर अंदाज करते हैं। कई लोग हेलमेट नहीं हो पाने के कारण असुरक्षित यात्रा करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के चार थानों में हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। इसका उद्धाटन बुधवार को एसपी रजनेश सिंह ने चकरभाठा थाने में किया। थाने से जरूरतमंद लोगों को परिचय पत्र, मोबाइल नंबर और बाइक नंबर लेकर हेलमेट दिया जाएगा। इसे चौबीस घंटों के भीतर वापस करना होगा। इसी तरह से सकरी, सरकंडा और कोनी में भी हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। उद्घाटन के दिन ही एक दर्जन से अधिक लोगों को हेलमेट उपलब्ध कराया गया। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है। इसका फायदा उठाकर लोग अपनी यात्रा सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान एएसपी सिटी उमेश कश्यप, एएसपी ग्रामीण अनुज कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के असीत पाल, आशीष शर्मा, नम्रता शर्मा, आर्यन तिवारी, विकास वर्मा, जावेद अली मौजूद रहे।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क पर खून की बूंद नहीं की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हेलमेट सुरक्षित यातायात की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मानक उपकरण है। इसके उपयोग से यात्रा सुरक्षित होगी। जिस प्रकार से घर से सुरक्षित निकलें, हेलमेट के उपयोग से उसी तरह सुरक्षित पहुंचेंगे। सड़क हादसे पर नियंत्रण के लिए यह एक प्रयास है। लोग खुद हेलमेट खरीदकर उपयोग करें, साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। अगर जल्दबाजी में हेलमेट भूल गए तो हेलमेट बैंक का लाभ लें।
एएसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने बताया कि पहले चरण में चकरभाठा, सकरी, कोनी और सरकंडा में हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। यहां से लोगों को हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा। आगे इसे और विस्तार देने की योजना है। लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल सभी जगहों पर 50-50 हेलमेट रखे गए हैं। इसके साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।
मौत के आंकड़े होंगे कम
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रोड सेफ्ट सेल के प्रभारी एसआई उमाशंकर पांडेय ने कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत सिर में चोंट आने के कारण होती है। लोग हेलमेट का उपयोग करें तो इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है। एसपी रजनेश सिंह की पहल पर हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है। यह लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसे जागरुकता के साथ सफल बनाने की जिम्मेदारी लोगों पर है। इससे वे अपने परिवार के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।