बिलासपुर

गॉजा को स्कूटी मे रख कर ग्राहक खोज रही महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.958 किलो गाँजा व परिवहन में वाहन स्कूटी को किया जब्त

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में नशे के चलते हो रहे अपराध पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी है। रतनपुर पुलिस ने लगभग 2 किलो गांजा सहित एक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि मानकी केंवट उर्फ विनीता जोशी नामक एक महिला मेला ग्राउण्ड रतनपुर के पास मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु रखी है और ग्राहक तलाश कर रही है। सूचना मिलने पर मेला ग्राउण्ड रतनपुर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जहाँ एक महिला अपने स्कूटी में मादक पदार्थ गॉजा 1.958 किलोग्राम रखे हुये मिली, जिसको जप्त कर उक्त महिला के विरूद्ध थाना रतनपुर में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पूर्व में भी आरोपित की बहन सुदामा रानी केवट चकरभाटा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा लगभग 93 किलो के साथ में पकड़ाए थे, जिसमें यह 2 साल तक जैल में बंद थी। बाद में इसकी कोर्ट से इसकी ज़मानत हो गई थी।

गिरफ्तार आरोपी –
1. मानकी केंवट उर्फ विनीता जोशी पिता भकलू लाल लाल कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी जयरामनगर, थाना अकलतरा जिला जॉजगीर-चॉपा छ.ग.।

इस टीम ने की कार्यवाही
उक्त कार्यवाही में (प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, सउनि चन्द्रकांत डहरिया, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव, अनिशा कश्यप, संजय खाण्डे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button