बिलासपुर

काम पर जा रही युवती की स्कूटी से जा टकराया आटो, सैल्सगर्ल की हो गई मौत

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सरकंडा के खमतराई चौक के पास मालवाहक को मोड़ते समय ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी सेल्सगर्ल पर वाहन चढ़ा दिया। हासदे में युवती के सिर और चेहरे पर चोटें आई। साथी कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर मामले को जांच में लिया है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर फलगोपारा में रहने वाले संतोष केंवट रोजी-मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी सोमी केंवट(20) 12वीं तक पढ़ाई के बाद निजी संस्थान में सेल्सगर्ल का काम करती थी। वह अपने परिचित के घर पर हरदीडीह में रह रही थी। रविवार की सुबह युवती ड्यूटी पर निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे वह खमतराई चौक के पास स्कूल के सामने बैठी थी। इसी दौरान टेंट हाउस के मालवाहक को लेकर ड्राइवर वहां आया। टर्निंग में उसने युवती पर मालवाहक चढ़ा दिया। इससे युवती के सिर और चेहरे पर चोटें आई। हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंचे। लोगों को देखकर ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। युवती के साथी उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। युवती के पिता ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है। टेंट हाउस संचालक से पूछताछ कर ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुआ घटना का विडियो

खमतराई के स्कूल के पास हुए हादसे में युवती की मौत हो गई है। यह हादसा पास के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में वाहन मोड़ते और युवती की चपेट में आने का वीडियो है। जब तक लोग ड्राइवर के पास पहुंचते वह वाहन छोड़कर भागने लगा था। लोगों ने उसे दौड़ाया भी। यह भी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button