बिलासपुर

*आमसभा के दौरान पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा में कांग्रेस के एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की सभा के बाद मीडिया से चर्चा करने दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत भाजपा नेता ने मस्तूरी थाने में की है।मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

भाजपा के विधानसभा मस्तूरी के संयोजक बीपी सिंह ने मस्तूरी थाने में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को कांग्रेस के एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की सभा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदौरा में थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। भाजपा नेता ने अपने आवेदन में बताया कि इस दौरान वहां पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, राजेंद्र शुक्ला समेत कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे। इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में मस्तूरी निवासी अरविंद सोनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है। शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने धारा 294, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button