भोपाल । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस के लिए साख का सवाल है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इस सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी वर्चस्व है जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।बता दें कि यहां कांग्रेस छोडक़र विधायक कमलेश शाह के भाजपामें शामिल होने का कारण उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस को अब भी जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है। यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है।
कांग्रेस से तीन नामों की चर्चा
कांग्रेस पार्टी से युवा कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य आहाके, जिला पंचायत सदस्य चंपालाल खुर्चे, युवा नेता विनय भारती के नाम की चर्चा है। अगले दो दिन के अंदर कांग्रेस टिकट का ऐलान कर सकती है। 2023 विधानसभा में अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की टिकट पर देवीराम भलावी चुनाव लड़ चुके हैं। देवीराम भलावी को करीब 18 हजार वोट मिले थे। 2024 लोकसभा में देवीराम भलावी को करीब 56 हजार वोट मिले थे।