इंजीनियरिंग कालेज में एक छात्र धारदार चापट लेकर सहपाठियों को धमका रहा था पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोनी क्षेत्र पर इंजीनियरिंग कालेज हास्टल में लगी आग के बाद चल रहे विवाद में छात्र ने धारदार हथियार निकालकर अपने ही सहपाठियों को धमकाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंजीनियरिंग कालेज के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि इंजीनियरिंग कालेज में एक छात्र धारदार हथियार लेकर सहपाठियों को धमका रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रायपुर जिले के तिल्दा थाना अंतर्गत कुटरु राम मंदिर के पास रहने वाले सृजन मिश्रा(20) को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक इंजीनियरिंग कालेज में तीसरे सेमेस्टर का छात्र है। उसने ने बताया कि उसके एक साथी के रूम में कुछ दिन पहले आग लग गई थी। इसे लेकर उसके साथी आरोप लगा रहे थे। आगजनी की बात को लेकर मंगलवार को उसका साथियों से विवाद हो गया। इसी दौरान छात्र ने धारदार हथियार लेकर अपने सहपाठियों को धमकाना शुरू कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।