
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक के साथ घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां ड्राइवर के घर में घुसकर कुछ पुरानी रंजिश को लेकर युवक और उसकी मां से गाली-गलौज, मारपीट करने वाले युवक पर सकरी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, अमित पाठक महादेव नगर घुरू में रहते है। ड्राइवर का काम करतें है, दिनांक 20.04.24 को वो रात्रि में अपने घर पर खाना खाकर सोये हुए थे। रात्रि करीब 11.00 बजे विशाल चतुर्वेदी पिता रामू ऊर्फ शेष कुमार चतुर्वेदी निवासी यदुनंदन नगर तिफरा का निवासी पीड़ित के घर घुसकर और उनकी मां से दरवाजा खुलवाया कुछ काम है अमित से बोलकर घर घुसते ही पीड़ित की मां को अश्लील गाली गलौच करते हुए धक्का देकर अंदर घुसा और मां से बोला कि अमित कहा है मेरी मां पूछने लगी कि क्या हुआ है तो विशाल चतुर्वेदी पीड़ित की मां को धक्का देते हुए मां बहन की गाली गलौब करते मेरे कमरे में घुस गया और जिस पलंग पर अमित सो रहा था उसमें चढ़कर कालर पकड़कर हाथ मुक्के से गाली-गलौज करते हुए गाल में चमाचा मारने लगा जिससे पीड़ित को गाल में चोट लगने से अभी भी दर्द है। पीड़ित ने बताया कि मां द्वारा चिल्लाने पर तुम लोगों को जान से मरवा दूंगा कहकर धमकी देते हुए चला गया जिससे पीड़ित परिवार के लोग काफी भयभीत हो गये हैं। पीड़ित अपने बड़े भाई की सगाई के कारण से सगाई होने के बाद थाना सकरी में रिपोर्ट करने गया, शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।