बिलासपुर

*कवासी लखमा के विदादित बयान पर में विधायक धर्मजीत सिंह ने लगाए गंभीर आरोप,* *कांग्रेस कर रही साजिश:संभावित हार से डरे बोल रही नक्सली भाषा-धर्मजीत सिंह*

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। आज जिला बिलासपुर कार्यलय में तखतपुर विधायक  सिंह ने प्रेस वार्ता कर कॉग्रेस के पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बोल पर जमकर निशाना साधा जिसमे लखमा द्वारा एक चुनावी सभा में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की तरफ लगातार से ऐसे बयान आ रहे हैं जो किसी गंभीर साज़िश की तरफ इशारा कर रहे हैं इनके बयान सुन कर ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस द्वारा किसी गंभीर साज़िश की रचना की जा रही है और जो समय समय पर इनके नेताओं की ज़ुबान पर आ जा रही है बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि “कवासी जीतेगा- मोदी मरेगा” यह नाहक दिया गया बयान नहीं है,कवासी पहले भी झीरम समेत अनेक मामलों में संदिग्ध रहे हैं झीरम का सबूत भूपेश बघेल भी अपने जेब में होने की बात करते रहे हैं जबकि आजतक उन्होंने साक्ष्य दिए नहीं इससे पहले राजनांदगाव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष (पूर्व स्पीकर) चरणदास महंत ने कहा ” लाठी से मोदी का सर फोड़ दे ऐसा सांसद चाहिए ” शिव (डहरिया) केवल गाली दे सकते हैं मोदी को जबकि भूपेश बघेल सर फोड़ सकते हैं मोदी को परेशान कर कर के चीन भेज देना चाहिए । यही नहीं राजनांदगांव लोकसभा के ही मोहला मानपुर के नक्सली सूरजू टेकाम ( जो इसी हफ़्ते गिरफ़्तार हुआ है) ने कांग्रेस विधायक के मंच पर रहते ही यह आह्वान किया था कि भाजपा के लिए वोट माँगने आने वालों को काट देना चाहिए। और उसके बाद में वहां एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या भी हुई क्या अपने उद्बोधन में सिंह ने कहा कि यह सभी घटनाए महज इत्तेफाक हैं ? या जिस तरह तरह कांग्रेस नेताओं के बयान आ रहे हैं और उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है कही यह सब कुछ कांग्रेस द्वारा प्रायोजित तो नही ?आपको याद ही होगा कि पंजाब में मोदीजी के प्रवास के दौरान उन्हें घेर कर मार डालने की साज़िश रची गयी थी और जिसमे प्रधानमंत्री जी बाल-बाल बचे थे ख़ालिस्तानियों की रैली में भी ‘मर जा मोदी, मर जा मोदी’ के नारे लगते रहे हैं हाल ही में एक अख़बार ने यह रिपोर्ट की है कि नक्सली बाक़ायदा कांग्रेस को वोट देने के लिए लोगो की डरा धमका रहे हैं बात नहीं मानने पर हत्या आदि की धमकी दे रहे हैं आखिर यह क्या मामला है कि कांग्रेस पार्टी के बयान न केवल पाकिस्तान, ख़ालिस्तानी बल्कि नक्सलियों के जैसे हो रहे हैं। ये सभी एक ही भाषा बोल रहे हैं लोकतांत्रिक तरीक़े से बुरी तरह परास्त हुई कांग्रेस अब बौखलाहट में किसी भी हद तक जा सकती है। हमें सावधान रहना होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत मीडिया प्रभारी प्रणव समदरिया, के के शर्मा, राज यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button