छत्तीसगढ

जशपुर ब्रेकिंग | भतीजी की चोरी से बड़ा खुलासा—आरटीओ के घर मिला 5 किलो सोना, 20 लाख कैश, आय के स्रोत पर उठे गंभीर सवाल


जशपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
जिले में सामने आई चोरी की एक सनसनीखेज वारदात अब भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के बड़े सवाल में बदल गई है। आरटीओ विजय निकुंज के घर हुई चोरी की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। आरटीओ की भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐय्याशी, महंगी कार और पार्टियों के लिए चाचा के घर से 20 लाख नकद और करीब 5 करोड़ रुपये कीमत के चार किलो से अधिक सोने की चोरी कर ली।
लेकिन इस मामले की सबसे बड़ी खबर चोरी नहीं, बल्कि यह है कि एक आरटीओ अफसर के घर 5 किलो सोना और लाखों रुपये कैश आया कहां से?
चोरी से बड़ा सवाल—आरटीओ के पास आया कहां से 5 किलो सोना?
जांच में सामने आया कि आरटीओ के घर में करीब 20 लाख रुपये कैश और लगभग पांच किलोग्राम सोना मौजूद था। हैरानी की बात यह है कि भतीजी द्वारा दर्ज कराई गई चोरी की रिपोर्ट में पूरे पांच किलो सोने का कहीं उल्लेख नहीं किया गया।
यानी सोने की जानकारी को जानबूझकर छिपाया गया।

सवाल उठ रहे हैं कि
इतनी बड़ी मात्रा में सोना किन स्रोतों से आया?
क्या यह वैध आय से खरीदा गया था?
चोरी की रिपोर्ट में सोने की पूरी जानकारी क्यों नहीं दी गई?
अब यह मामला केवल चोरी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार की जांच की ओर बढ़ता दिख रहा है।
कार और आईफोन की लालच में फूटा राज
आरटीओ विजय निकुंज वर्तमान में जशपुर में पदस्थ हैं। चोरी की मास्टरमाइंड उनकी 21 वर्षीय भतीजी मिनल निकुंज, जो जशपुर के एनईएस कॉलेज में बीएससी की छात्रा है, निकली।
मिनल ने पुलिस को बताया कि उसे महंगे आईफोन और लग्जरी लाइफ की चाहत थी। इसी दौरान उसकी पहचान फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अनिल प्रधान से हुई, जो आगे चलकर उसका प्रेमी बना। अनिल के उकसावे पर उसने अपने ही चाचा के घर से चोरी की साजिश रच डाली।


किश्तों में उड़ाया पैसा और सोना
मिनल ने बेहद शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया—
पहली बार सफाई के बहाने बेडरूम से 2 लाख रुपये
दूसरी बार दादी की चाबी चुराकर 3 लाख रुपये
तीसरी बार पूरी अटैची ही पार कर दी, जिसमें 15 लाख कैश और चार किलो से ज्यादा सोने के बिस्किट व जेवरात थे
इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ राउरकेला (ओडिशा) पहुंची, जहां सोना बेचकर करीब 8 लाख रुपये हासिल किए।
चोरी के पैसों से विला पार्टी, फिर खरीदी टाटा हैरियर
चोरी की रकम हाथ लगते ही आरोपियों ने रायपुर में एक आलीशान विला बुक कर जन्मदिन पार्टी की महज दो दिनों में 5 लाख रुपये उड़ाए इसके बाद रांची जाकर 25 लाख रुपये की टाटा हैरियर कार खरीदी पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में 300-300 ग्राम सोने के बिस्किट बेचकर नकदी हासिल की।
गिरफ्तारी, लेकिन जांच यहीं खत्म नहीं
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया।
इस मामले में अब तक पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
नारायणपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अब बढ़ेगा जांच का दायरा
भतीजी की चोरी ने एक बड़े सच से पर्दा उठा दिया है। अब
आरटीओ अफसर की आय के स्रोत घर में रखे 5 किलो सोने की वैधता और चोरी की रिपोर्ट में तथ्यों को छिपाने की वजह इन सभी बिंदुओं पर पुलिस के साथ-साथ राज्य की जांच एजेंसियों की नजर टिकी है।
जशपुर में यह मामला अब सिर्फ एक पारिवारिक चोरी नहीं, बल्कि सिस्टम के भीतर छिपे काले धन की परतें खोलने वाला केस बनता जा रहा है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button