छत्तीसगढछत्तीसगढ जनसंपर्क

ग्राम लहपटरा स्थित शासकीय उचित मुकुल दुकान से ज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चावल और शक्कर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा)):–
ग्राम पंचायत लहपटरा पीडीएस में 30 नवंबर व 1 दिसंबर की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों के द्वारा शक्कर और चावल चोरी करके ले गए मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे को शिक्षा विभाग की प्रेरक चंपा राजवाड़े के द्वारा पीडीएस संचालक अजय राम चौधरी को सूचना दिया गया कि आपका पीडीएस दुकान की सभी ताला तोड़ा गया है,और दरवाजा खुला है तब संचालक ने सरपंच पंच गण और ग्रामीण जनों को सूचना देकर बुलाया और वीडियोग्राफी कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि शक्कर की सभी 14 बोरी और चावल 49 बोरी गायब हैं,इसकी सूचना लखनपुर थाना में दी गई है।

News Desk

Related Articles

Back to top button