डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग सीजन-2: सिर्फ 3 दिन में पंजीयन पूर्ण, 13 दिसंबर से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के शिक्षा मैत्री समूह द्वारा आयोजित डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (DPL) सीजन-2 का क्रेज इस बार भी देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पंजीयन शुरू होते ही मात्र तीन दिन में ही सभी 104 खिलाड़ी पंजीकृत हो गए, जबकि अंतिम तिथि 23 नवंबर रखी गई थी।
इस बार खिलाड़ियों की संख्या को सीमित किया गया है ताकि प्रतिभागियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
अब पंजीयन पूर्ण होने के बाद 26 नवंबर को भव्य “मेगा ऑक्शन” का आयोजन होगा, जिसमें टीमों के कप्तान एवं आइकॉन खिलाड़ी 104 प्रतिभागियों को अपनी टीम में शामिल करेंगे।
⭐ प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं
सीजन-2 की शुरुआत : 13 दिसंबर 2025
स्थान : पेंड्रा फिजिकल कॉलेज मैदान
8 टीमें, 15 रोमांचक मुकाबले
करीब 1 लाख रुपये नगद इनामी राशि व आकर्षक ट्रॉफी
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु कई व्यक्तिगत पुरस्कार
इस बार लाइव टेलीकास्ट की भी तैयारी
🏆 भाग लेने वाली टीमें
1. गौरेला फाइटर्स
2. पेंड्रा कैपिटल्स
3. मरवाही मेवरिक्स
4. मलनिया मास्टर्स
5. राजमेरगढ़ रॉयल्स
6. केवची टस्कर्स
7. पदगंवा पैंथर्स
8. बस्तीबगरा ब्लास्टर्स
🎯 प्रतियोगिता का उद्देश्य
व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर अधिकारी-कर्मचारियों को फिटनेस, स्वास्थ्य और खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, साथ ही जागरूकता का संदेश देना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है।
आयोजन समिति ने मैदान एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और खेल जानकार लगातार अपने सुझाव देकर आयोजन को और उत्कृष्ट बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
DPL सीजन-2 का रोमांचक सफर शुरू — अब पूरे जिले की नज़र मेगा ऑक्शन और धमाकेदार मुकाबलों पर! 🏏🔥




