गौरेला पेंड्रा मरवाही

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, बंधी पेण्ड्रा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया — 30 से अधिक क्रिएटिव स्टॉल ने मेले में बढ़ाई रौनक


जी. पी. एम. (छत्तीसगढ़ उजाला)-पेण्ड्रा जिले के बंधी स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में इस वर्ष भी बाल दिवस उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से भरपूर माहौल में मनाया गया। पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित वार्षिक बाल मेला ने पूरे विद्यालय परिसर को रंगीन उत्सव में बदल दिया। लगातार चार वर्षों से बाल दिवस को विशेष स्वरूप देने की परंपरा निभाते हुए इस बार छात्रों ने 30 से अधिक आकर्षक और क्रिएटिव स्टॉल लगाए, जिनकी सभी ने खूब प्रशंसा की।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक मुस्कान यादव, प्राचार्या मंजू केशरवानी, शिक्षक कुंज बिहारी तिवारी, देवदास, तथा शिक्षिकाएँ सरिता केवट, श्वेता जैन, सावित्री विश्वकर्मा, प्रगति तिवारी, अदिति तिवारी, मंदाकिनी गुप्ता और प्रतीक्षा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी शिक्षकों ने स्टॉल का अवलोकन कर बच्चों के प्रयास, नवाचार और आत्मविश्वास की सराहना की।

बाल मेले में विद्यार्थियों ने कच्ची सब्जियों — जैसे बरबटी, शकरकंद आदि के हेल्दी स्टॉल के साथ केक, मिठाइयाँ, स्नैक्स और अन्य व्यंजनों के स्टॉल लगाए। बच्चों द्वारा तैयार किए गए हर स्टॉल में उनकी रचनात्मकता, टीमवर्क और सीखने की भावना स्पष्ट दिखाई दी।

सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने भी बच्चों के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए मेले का आनंद लिया।

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में आयोजित यह बाल दिवस कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा, सीख और उत्साह का अद्भुत संगम साबित हुआ—जो उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button