छत्तीसगढ

ACB की बड़ी कार्रवाई! पीएम आवास योजना में रिश्वत लेते पकड़ा गया ग्रामीण विकास अधिकारी, घर से ₹2.27 लाख और दस्तावेज़ बरामद

सूरजपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले के प्रेमनगर विकासखंड में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के फील्ड असिस्टेंट ऋषिकांत तिवारी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाभार्थी से फिजिकल जांच रिपोर्ट तैयार करने और पास करने के एवज में मांगी गई थी।

शिकायत के बाद एसीबी ने रचा ट्रैप प्लान

शिकायतकर्ता मिलेज़ सिंह, निवासी ग्राम नवाकिर्को (पोस्ट मांघई, तहसील प्रेमनगर) ने एसीबी सूरजपुर को शिकायत दी थी कि अधिकारी उनसे तालाब निर्माण कार्य की जांच रिपोर्ट पास करने के लिए 15,000 रुपये की मांग कर रहे हैं।
एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद 12 नवंबर 2025 को ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। जैसे ही ऋषिकांत तिवारी ने शिकायतकर्ता से रकम ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। फिनॉलफ्थेलीन टेस्ट में नोटों पर उनके हाथों के निशान भी मिल गए।

घर में मिली संदिग्ध नकदी और दस्तावेज़

गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आरोपी अधिकारी के घर पर छापेमारी की, जहां से ₹2,27,500 नकद, भूमि दस्तावेज़, बैंक पासबुक, बीमा कागज़ात, और सोना–चांदी के रिकॉर्ड बरामद किए गए।
टीम को संदेह है कि यह रकम और संपत्ति रिश्वत से अर्जित अवैध धन का हिस्सा हो सकती है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एसीबी ने इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी अब यह भी खंगालेगी कि क्या आरोपी ने अन्य कार्यों में भी रिश्वत के माध्यम से रकम वसूली थी।

फिलहाल आरोपी ऋषिकांत तिवारी हिरासत में हैं और मामले की विस्तृत जांच एसीबी सूरजपुर की टीम द्वारा की जा रही है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button